*डॉ. नरेश बने आईक्यूएसी के निदेशक*
भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के नैक मूल्यांकन से संबंधित कार्यों को गति दिया जा रहा है। इस कार्य के सुगम एवं त्वरित निष्पादन हेतु विश्वविद्यालय रसायनशास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. नरेश कुमार को आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चियन प्रकोष्ठ अर्थात् इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) का निदेशक नियुक्त किया गया है। साथ हीं उन्हें आईक्यूएसी के अन्य सदस्यों के नामित करने के निमित इन्हे प्रस्ताव देने हेतु निदेशित किया गया है।
जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण के आदेशानुसार कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है। आशा है कि आने वाले दिनों में नैक मूल्यांकन के कार्यों को गति मिलेगी और शीघ्र ही विश्वविद्यालय और विभिन्न महाविद्यालयों के नैक मूल्यांकन का मार्ग प्रशस्त होगा।
उन्होंने बताया कि कुलपति ने चतुर्थ दीक्षांत समारोह के अवसर पर प्रस्तुत अपने प्रगति-प्रतिवेदन में भी नैक मूल्यांकन के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता जताई थी।