डॉ. अर्जुन बने विभागाध्यक्ष
विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग,
भू. ना. मंडल विश्वविद्यालय,
मधेपुरा (बिहार) के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अर्जुन कुमार यादव ने विभागाध्यक्ष के रूप में योगदान दिया। उन्होंने सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. राजकुमार सिंह का स्थान लिया है, जो कुछ दिनों पूर्व ही डीएसडब्ल्यू नियुक्त किए गए हैं।
उप कुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि डॉ. अर्जुन की नियुक्ति अक्टूबर 1985 में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा में व्याख्याता के रूप में हुई है और वे अप्रैल 1994 से रीडर के रूप में प्रोन्नत हैं। एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में ही वे वर्ष 2010 से ही स्नातकोत्तर विभाग में कार्यरत हैं।
मालूम हो कि डॉ. अर्जुन मूलतः मधेपुरा के ही निवासी हैं। उन्होंने यही के रास बिहारी विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में इंटरमीडिएट से स्नातक तक की पढ़ाई की है। उन्होंने स्नातकोत्तर की डिग्री ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से स्नातकोत्तर और पटना विश्वविद्यालय, पटना से पीएच. डी. की डिग्री हासिल की है।