दीक्षारंभ 26 सितंबर को
—-
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के गणित विभाग में शनिवार) को होने वाला दीक्षारंभ (सत्रारंभ) समारोह की तिथि भारी बारिश के कारण बढ़ा दी गई है। अब यह कार्यक्रम 26 सितंबर (मंगलवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।
विभागाध्यक्ष ले. गुड्डू कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में सभी नामांकित विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है। इसमें विद्यार्थियों को सीबीसीएस पाठ्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा वर्ग तालिका आदि उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो. (डॉ.) राजकुमार सिंह, अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) कैलाश प्रसाद यादव करेंगे। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के अर्थपाल डॉ. मिथलेश कुमार अरिमर्दन तथा विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर होंगे।