Search
Close this search box.

BNMU ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के गणित विभाग में दीक्षारंभ (सत्रारंभ) समारोह की तिथि भारी बारिश के कारण बढ़ा दी गई है। अब यह कार्यक्रम 26 सितंबर (मंगलवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दीक्षारंभ 26 सितंबर को
—-
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के गणित विभाग में शनिवार) को होने वाला दीक्षारंभ (सत्रारंभ) समारोह की तिथि भारी बारिश के कारण बढ़ा दी गई है। अब यह कार्यक्रम 26 सितंबर (मंगलवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।

विभागाध्यक्ष ले. गुड्डू कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में सभी नामांकित विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है। इसमें विद्यार्थियों को सीबीसीएस पाठ्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा वर्ग तालिका आदि उपलब्ध कराया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो. (डॉ.) राजकुमार सिंह, अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) कैलाश प्रसाद यादव करेंगे। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के अर्थपाल डॉ. मिथलेश कुमार अरिमर्दन तथा विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर होंगे।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।