*गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थिति अनिवार्य*
भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय और इसके क्षेत्रान्तर्गत सभी महाविद्यालयों/संस्थानों में कार्यरत सभी पदाधिकारियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को 75वें गणतंत्र दिवस समारोह-2024 में अनिवार्य रूप से भाग लेना होगा। इस बावत कुलपति प्रो. विमलेन्दु शेखर झा के आदेशानुसार कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि सभी अपने-अपने संस्थानों में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थित सुनिश्चित करेंगे और उसके बाद ही अवकाश पर जाएंगे। इसकी प्रतिलिपि
सभी पदाधिकारी, सभी विभागाध्यक्ष, सभी प्रधानाचार्य (अंगीभूत, संबद्ध एवं निजी महाविद्यालय) को भेजी गई है और उन सबों से अनुरोध किया गया है कि अपने स्तर से इस सूचना को प्रसारित करते हुए इसका शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।