Search
Close this search box.

MU कुलपति ने किया अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आज दिनांक 04.09 2022 को महिला महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन प्रारंभ हुआ। सम्मेलन का विषय इंटर डिसीप्लिनरी रिसर्च मेथड था ।

सम्मेलन का उद्घाटन मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ श्यामा राय ने किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि इथोपिया के सालाले विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर मनोज कुमार मिश्र थे विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय निरीक्षक डॉ. भवेश चंद्र सम्मेलन में मौजूद थे।
इस अवसर पर बीएन मंडल स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के प्रोफेसर सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह बीआरएम महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कंचन गुप्ता जी, बी, नवगछिया के प्राचार्य डॉ शिव शंकर मंडल शामिल थे।

आगत अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर सुशीला कुमारी ने किया जबकि विषय प्रवर्तन अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शोभारानी ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में आए डॉ. मनोज कुमार ने इस विषय के विभिन्न आयामों पर अपने विस्तृत विचार रखें। मुंगेर विश्वविद्यालय की कुलपति महोदय ने सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक विकास में शोध की उपादेयता को बताते हुए कहा कि उच्च शिक्षा के लिए शोध अति आवश्यक है। देश का विकास शोध पर ही निर्भर है। उन्नत देशों की शोध प्रणाली अत्यंत ही विकसित है शोध से ही सामाजिक कल्याण संभव है ।


शोध से देश और समाज दोनों का विकास संभव है। जो देश जितना विकसित है उसकी शोध प्रणाली उतनी ही विकसित है।

इस अवसर पर इस पर बीएन मंडल विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के डॉ. सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ. सुधांशु शेखर और डॉ. शंकर मिश्र ने भी शोध संबंधी अपने विचार रखें।

इस सम्मेलन के संयोजक डॉ. अनिल कुमार ठाकुर थे जबकि आयोजन सचिव डॉ. शोभा रानी थी। धन्यवाद ज्ञापन का कार्य डॉक्टर कुमारी नूतन ने किया जबकि मंच संचालन का कार्य असिस्टेंट प्रोफेसर आनंद सौमित्र ने किया।
तकनीकी सत्र में 12 पेपर प्रेजेंटेशन हुआ।

कल दिनांक 05.09. 2022 को ऑनलाइन पेपर प्रेजेंटेशन होगा जो सुबह 9:00 बजे से ही प्रारंभ हो जाएगा।

इसमें सत्तर पेपर पढ़े जाएंगे। मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर मनोज मिश्र आमंत्रित हैं।

READ MORE

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दिनाँक 2 से 12 फरवरी, 2025 तक भोगीलाल लहेरचंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंडोलॉजी, दिल्ली में “जैन परम्परा में सर्वमान्य ग्रन्थ-तत्त्वार्थसूत्र” विषयक दस दिवसीय कार्यशाला का सुभारम्भ।

[the_ad id="32069"]

READ MORE

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दिनाँक 2 से 12 फरवरी, 2025 तक भोगीलाल लहेरचंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंडोलॉजी, दिल्ली में “जैन परम्परा में सर्वमान्य ग्रन्थ-तत्त्वार्थसूत्र” विषयक दस दिवसीय कार्यशाला का सुभारम्भ।