BNMU कर्पूरी जयंती पर होंगे कई कार्यक्रम*

*कर्पूरी जयंती पर कई कार्यक्रम*

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में बुधवार (24 जनवरी) को अपराह्न 01:00 बजे से जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101 वीं जयंती समारोह का आयोजन सुनिश्चित है। इस अवसर पर सर्वप्रथम जननायक कर्पूरी प्रतिमा स्थल (प्रस्तावित), अतिथिशाला परिसर पर पुष्पांजलि की जाएगी। तदुपरांत केन्द्रीय पुस्तकालय सभागार, प्रशासनिक परिसर (ओल्ड परिसर) में परिचर्चा होगी और पूर्व कुलसचिव प्रो. शचीन्द्र की तीन पुस्तकों भारत की जाति-प्रथा : एक संवैधानिक व्याख्या, मनुस्मृति की तार्किक अध्ययन विधि एवं भारतीय चतुष्पदीर द्वन्द्ववादी सामाजिक ज्ञानात्मक तर्क-प्रणाली का लोकार्पण किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर करेंगे। मुख्य अतिथि डीएसडब्ल्यू प्रो. नवीन कुमार होंगे। विषय प्रवेश कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव करेंगे।संचालन माया के अध्यक्ष राहुल यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन उपकुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर करेंगे।

डॉ. शेखर ने बताया कि कुलपति प्रो. राजनाथ यादव के आदेशानुसार सभी पदाधिकारियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति का अनुरोध किया गया है।