भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा 852 113 (बिहार)
————-अधिसूचना————–
BNMU एएलवआई कॉलेज में होगी बीएलआईएस एवं बीसीए की पढ़ाई
——————————-
सरकार के अपर सचिव (उच्च शिक्षा) शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, पटना के पत्रांक-14/ए. एफ.-50/2023-2406 दिनांक 14.12.2023 के द्वारा अनूपलाल यादव महाविद्यालय, त्रिवेणीगंज, सुपौल (राजकीय अनुदान प्राप्त स्थायी संबद्ध इकाई) को विश्वविद्यालय की अनुशंसा के आलोक में व्यवसायिक पाठ्यक्रम बी. लिस.(BLIS) एवं बी. बी. ए. (B.B.A.) में शैक्षणिक सत्र 2023-2026 से निम्नलिखित निर्धारित छात्र संख्या के साय स्थायी संबंधन की स्वीकृति प्रदान किया गया है-
क्रमांक पाठ्यक्रम : निर्धारित छात्र संख्या
01. बी. लिस. (BLIS) :
60 (Sixty) प्रतिवर्ष (एक वर्षीय पाठ्यक्रम)
02. बी. बी. ए. (B.B.Α.) :
60 (Sixty) प्रतिवर्ष (त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम)
इस तरह आगे एएलवआई कॉलेज में बीएलआईएस एवं बीसीए की पढ़ाई होगी।