Search
Close this search box.

BNMU ईस्ट जोन युवा उत्सव में तीन पुरस्कार।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पहली बार ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय को मिला पदक
——————–

बीएन मंडल यूनिवर्सिटी, मधेपुरा के 33 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब पहली बार ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय को कोई पदक हासिल हुआ है. साथ ही पहली बार बीएन मंडल यूनिवर्सिटी की टीम को ऑल इंडिया प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेने की दावेदार हो गयी है.

जानकारी देते हुए क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ. अबुल फज़ल और क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि साहित्यिक प्रतियोगिता के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता में बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की पूजा कुमारी को तृतीय, भारतीय समूह गीत के अंतर्गत स्मृति सिंह, राजलक्ष्मी, सुप्रिया कुमारी, गणेश सुतिहार, रंजन कुमार और सीमा कुमारी के ग्रुप को भारतीय लोक गीत में चौथा तथा शास्त्रीय एकल वादन के अंतर्गत हारमोनियम वादन में गणेश सुतिहार को पांचवां स्थान मिला. इस टीम में संगत कलाकार की भूमिका श्रेया कुमारी, आशीष कुमार राम एवं मन्नू कुमार ने निभाया.

इस अवसर पर समापन समारोह में बी. एन. मंडल यूनिवर्सिटी टीम के मैनेजर और ऑफिसियल प्रोफेसर गौतम कुमार सिंह, प्रोफेसर भारती कुमारी, अमित कुमार और अमरेंद्र कुमार मिश्रा को भी सम्मानित किया गया. साथ ही शानदार प्रदर्शन के लिए बीएन मंडल यूनिवर्सिटी के कुलपति बी एस झा को भी एक स्मृति चिह्न समर्पित किया गया.
बिहार से इस प्रतियोगिता में बी एन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के अलावा सिर्फ दो अन्य टीमों बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने भाग लिया था.

टीम की इस शानदार उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने कहा कि हमारे कार्यकाल में खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधि पर विशेष जोर दिया गया था. अब यह प्रयास रंग ला रहा है. कुलसचिव प्रो. (डॉ.) विपिन कुमार राय सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी ने भी टीम के प्रदर्शन पर हर्ष जताया है।

गौरतलब है कि सत्र 2024-25 में ही इंटर कॉलेज प्रतियोगिता के दौरान कुलपति प्रो.बी. एस.झा ने घोषणा की थी कि जो भी विद्यार्थी अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में कोई भी पदक हासिल करेगा उसकी पूरी फीस माफ कर दी जाएगी और उसको विश्वविद्यालय में तृतीय श्रेणी की नौकरी दी जाएगी. पूजा कुमारी इस अहर्ता को हासिल करने वाली पहली विद्यार्थी बन गयी हैं.
13.01.2025

READ MORE

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दिनाँक 2 से 12 फरवरी, 2025 तक भोगीलाल लहेरचंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंडोलॉजी, दिल्ली में “जैन परम्परा में सर्वमान्य ग्रन्थ-तत्त्वार्थसूत्र” विषयक दस दिवसीय कार्यशाला का सुभारम्भ।

[the_ad id="32069"]

READ MORE

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दिनाँक 2 से 12 फरवरी, 2025 तक भोगीलाल लहेरचंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंडोलॉजी, दिल्ली में “जैन परम्परा में सर्वमान्य ग्रन्थ-तत्त्वार्थसूत्र” विषयक दस दिवसीय कार्यशाला का सुभारम्भ।