Search
Close this search box.

BNMU आरआरसी की जिलास्तरीय बैठक संपन्न। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 11 अक्टूबर, 2022 को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*आरआरसी की जिलास्तरीय बैठक संपन्न*
एक आंदोलन है आरआरसी : प्रधानाचार्य
—–
रेड रिबन क्लब (आरआरसी) एक संगठन या कार्यक्रम मात्र नहीं, बल्कि एक आंदोलन भी है। इसको सफल बनाने के लिए हम सबको मिलजुल कर प्रयास करने की जरूरत है। ‌यह बात ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने कही। वे रविवार को आरआरसी की जिलास्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

डॉ. यादव ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा युवाओं के समग्र विकास और उनके व्यक्तित्व एवं चरित्र के विकास हेतु कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। युवाओं को आगे बढ़कर इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।

*जिला स्तरीय प्रतियोगिता 11 अक्टूबर को*
एनएसएस समन्वयक डॉ. अभय कुमार ने बताया कि य बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के तत्वावधान में रेड रिबन क्लब क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा, बीएनएमभी कॉलेज, मधेपुरा और मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा में महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न हो चुकी है। शेष महाविद्यालयों में सोमवार को प्रतिभागिता होगी। सभी महाविद्यालयों के प्रथम दो प्रतिभागी 11 अक्टूबर (मंगलवार) को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आगे प्रमंडल एवं राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतियोगिता होगी।

*डीएसडब्ल्यू होंगे मुख्य अतिथि*
बैठक का संचालन करते हुए डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम पटना से आने वाले क्विज मास्टर की देखरेख में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएसडब्ल्यू डॉ. राजकुमार सिंह मुख्य अतिथि और कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर विशिष्ट अतिथि होंगे।

अतिथियों का स्वागत करते हुए मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि आरआरसी क्विज प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में एड्स एवं अन्य स्वास्थ्य विषयों पर जागृति लाना है। इसमें अधिकाधिक महाविद्यालयों की भागीदारी अपेक्षित है‌।

इस अवसर पर के. पी. कॉलेज, मुरलीगंज के डॉ. अमरेंद्र कुमार, एसएकेएनडी कॉलेज, मधेपुरा के शंभु यादव, केबी वीमेंस कॉलेज, मधेपुरा की ललिता कुमारी, आदर्श कॉलेज, घेलाड़ के लाल बहादुर यादव, मधेपुरा कालेज, मधेपुरा की डॉ. आरती झा एवं मो. शोएब आलम आदि उपस्थित थे।

READ MORE

मेरे अभिन्न मित्र डॉ. मिथिलेश कुमार सहित राजनीति विज्ञान विषय के सभी नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुधांशु शेखर, सचिव, शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा