Search
Close this search box.

BNMU अंतरराष्ट्रीय सेमिनार 23 अप्रैल, 2022 को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*सेमिनार 23 अप्रैल को*

स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में आगामी 23-24 अप्रैल को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य, समाज एवं मनोविज्ञान : समस्याएं, चुनौतियां एवं समाधान विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं।

*आएंगे कई विद्वान*
सेमिनार के आयोजन सचिव सह मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि सेमिनार में डॉ. दास (नेपाल) की-नैट स्पीकर होंगे। इसमें भारतीय मनोवैज्ञानिक संघ के अध्यक्ष डॉ. तारणी जी, टीएमबीयू, भागलपुर के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. रत्ना मुखर्जी एवं कुलसचिव डॉ. निरंजन कुमार (भागलपुर) सहित कई गणमान्य विद्वान शिरकत करेंगे।

*स्मारिका होगी प्रकाशित*

जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि सेमिनार के अवसर पर एक स्मारिका का भी प्रकाशन किया जा रहा है। इसके लिए लगभग एक सौ पचास आलेख प्राप्त हुए हैं। इसमें राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान, कुलपति डॉ. आर. के. पी रमण, प्रति कुलपति डॉ. आभा सिंह, पूर्व कुलपति डॉ. ज्ञानंजय द्विवेदी, कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर, निदेशक (अ.) डॉ. एम. आई. रहमान सहित कई गणमान्य लोगों के शुभकामना संदेश भी प्राप्त हो चुके हैं।

*तैयारियों में जुटा है विभाग*
प्रधानाचार्य डॉ. के. पी. यादव ने बताया कि मनोविज्ञान विभाग में पहली बार आयोजित हो रहे इस राष्ट्रीय सेमिनार को लेकर काफी उत्साह है। सभी शिक्षक एवं कर्मचारी इसकी तैयारी को अंतिम रुप देने में लगे हैं। विभाग के दर्जनों विद्यार्थियों ने इसके लिए अपने-अपने आलेख भेजे हैं।

READ MORE