Search
Close this search box.

BNMU सम्मान समारोह का आयोजन।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सम्मान समारोह का आयोजन

—-

निवर्तमान उपकुलसचिव (पंजीयन) डॉ. दीनानाथ मेहता के की सेवानिवृत्ति के फलस्वरूप सोमवार को विश्वविद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. नवीन कुमार ने कहा कि डॉ. मेहता ने विश्वविद्यालय की समर्पित भाव से सेवा की। कुलानुशासक डॉ. बी. एन. विवेका ने कहा कि डॉ. मेहता हमेशा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से जुड़े रहे।कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने कहा कि डॉ. मेहता ने ईमानदारी पूर्वक विश्वविद्यालय की सेवा की। विकास पदाधिकारी प्रो. ललन प्रसाद अद्री ने कहा कि डॉ. मेहता के कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा।

उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में डॉ. मेहता जैसे आदर्श शिक्षक दुर्लभ हो गए हैं। नवनियुक्त उपकुलसचिव (पंजीयन) डॉ. अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि वे डॉ. मेहता के शिष्य रहे हैं। वे अपना दायित्व उनके मार्गदर्शन में ईमानदारी पूर्वक निभाने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार मल्लिक, विश्वविद्यालय मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. किशोर कुमार सिंह, महाविद्यालय निरीक्षक (विज्ञान) भूपेंद्र प्रसाद सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप, सीनेटर डॉ. रंजन कुमार, मो. गफ्फार आलम, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, प्रभात कुमार, मुकेश कुमार, अंजार आलम आदि उपस्थित थे।

READ MORE

मेरे अभिन्न मित्र डॉ. मिथिलेश कुमार सहित राजनीति विज्ञान विषय के सभी नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुधांशु शेखर, सचिव, शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा