समझौता
—
कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तरकर्मियों से मुलाकात की और विश्वविद्यालय के व्यापक हित में काम पर लौटने की अपील की।
कुलपति के समक्ष शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तरकर्मियों के नेताओं के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन का समझौता हुआ। इसमें जून एवं जुलाई माह के वेतन का अविलंब और अगस्त माह का वेतन 31 अक्टूबर तक भुगतान करने का निर्णय लिया गया। सितंबर माह का वेतन भुगतान भी 31 अक्टूबर तक अथवा सरकार से राशि प्राप्त होने के तुरंत बाद की जाएगी।
शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तरकर्मियों के साथ अलग-अलग समझौता वार्ता हुई। समझौता पत्र पर विश्वविद्यालय की ओर से दोनों समझौता पत्र पर डीएसडब्ल्यू डॉ. राजकुमार सिंह एवं कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ने हस्ताक्षर किया। शिक्षकों के समझौते पत्र पर बीएनमुस्टा के महासचिव डॉ. नरेश कुमार और शिक्षकेत्तरकर्मियों के समझौते पर प्रक्षेत्रीय मंत्री प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार एवं अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद सिंह ने हस्ताक्षर किया।
इस अवसर पर कुलानुशासक डॉ. बी. एन. विवेका एवं उपकुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर भी उपस्थित थे।