Search
Close this search box.

BNMU याद किए गए कीर्ति नारायण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*याद किए गए कीर्ति नारायण*

महामना कीर्ति नारायण मंडल एक महान शिक्षाविद्, सजग समाजनिर्माता एवं लोककल्याणार्थ समर्पित संत थे। उनका संपूर्ण जीवन प्रेरणादायी है। यह बात प्रधानाचार्य डाॅ. कैलाश प्रसाद यादव ने कही। वे ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में महाविद्यालय के संस्थापक कीर्ति नारायण मंडल की स्मृति समारोह में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि कीर्ति बाबू ने अपना संपूर्ण जीवन का एक-एक क्षण, उनके हृदय की प्रत्येक धड़कन और उनकी संपत्ति का कण-कण समाज को दान दे दिया। वे महात्मा गाँधी जैसे सत्याग्रही और मदन मोहन मालवीय की तरह शिक्षा के प्रचारक थे।

उन्होंने कहा कि कीर्ति बाबू ने समाज को शिक्षित करने के लिए दर्जनों शैक्षणिक संस्थान का निर्माण किया। उनके बनाए शिक्षण संस्थानों से आज हजारों छात्र पढ़ लिखकर अच्छे-अच्छे पदों पर देश की तरक्की में लगे हुए हैं।

इसके पूर्व सभी लोगों ने विज्ञान परिसर स्थित कीर्ति नारायण मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि की। इस अवसर पर कई शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।

READ MORE