अधिसूचना
वर्त्तमान उपकुलसचिव (पंजीयन) सह प्रभारी परिसम्पदा पदाधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार द्वारा अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए एवं वर्त्तमान लोक सूचना पदाधिकारी डॉ. सज्जाद अख्तर द्वारा पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए अपने दायित्वों से मुक्त करने के आग्रह पर सम्यक विचारोपरांत इन्हें अपने दायित्वों से तत्कालिक प्रभाव से मुक्त करते हुए उनकी सेवा मूल पद पर वापस किया जाता है। निम्न शिक्षकों को उनके मूल दायित्व के अतिरिक्त विश्वविद्यालय मुख्यालय में तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया जाता है-
01. श्री अशोक कुमार पौद्दार अर्थशास्त्र विभाग, पी. एस. कॉलेज, मधेपुरा।-परिसम्पदा पदाधिकारी
02. डॉ. शाहिद हुसैन अर्थशास्त्र विभाग, बीएनएमयू, मधेपुरा-लोक सूचना पदाधिकारी।
03. डॉ. अशोक कुमार सिंह अर्थशास्त्र विभाग, एस.एन.एस.आर. के. एस. कॉलेज, सहरसा। सम्प्रति उपकुलसचिव (परीक्षा) – उपकुलसचिव (पंजीयन)