मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2022 & 2023(पैट-22&23) के इंट्रेंस एग्जाम के लिए से यूएमआईएस पोर्टेल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि पीएचडी एडमिशन टेस्ट/ पैट -22 एवं 23 हेतु ऑनलाइन अप्लाई 18 नवंबर से शुरू होंगे।
वहीं लास्ट डेट 28 नवंबर 2024 तक है।
उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट bnmu.ac.in अथवा bnmuumis.in से प्राप्त कर सकते हैं।।
● Sarang Tanay@Madhepura.