Saturday, July 27bnmusamvad@gmail.com, 9934629245

BNMU दीक्षारंभ एवं प्रेरणा-सत्र 24 जनवरी, 2024 को।

*दीक्षारंभ एवं प्रेरणा-सत्र आज*

—-

बीएनएमयू में संचालित मुख्यमंत्री व्यावसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केंद्र का दीक्षारंभ एवं प्रेरणा-सत्र का आयोजन बुधवार (24 जनवरी) को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में आयोजित है। कार्यक्रम का उद्घाटन विकास आयुक्त नितिन कुमार करेंगे और मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी रामकृपाल प्रसाद होंगे।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव, अतिथियों का स्वागत स्नातकोत्तर गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डू कुमार, संचालन दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर और धन्यवाद ज्ञापन स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र करेंगे।

 

कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने बताया कि केंद्र की शुरुआत बिहार सरकार के अंतर्गत संचालित बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, पटना द्वारा की गई है। उद्देश्य उच्च शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति में पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की भागीदारी बढ़ाना है।

 

उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि नियमित रूप से कक्षा में आएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। अपने शिक्षकों की क्षमताओं का समुचित सदुपयोग करें। जो विद्यार्थी जितना अधिक मेहनत करेंगे, उनको उतना अधिक फल मिलेगा।