Saturday, July 27bnmusamvad@gmail.com, 9934629245

BNMU *डॉ. ललित नारायण मिश्र ने दिया वित्त पदाधिकारी के रूप में योगदान*

*डॉ. ललित नारायण मिश्र ने दिया वित्त पदाधिकारी के रूप में योगदान*

 

आर. एम. कॉलेज, सहरसा में अर्थशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ललित नारायण मिश्र ने शुक्रवार को बीएनएमयू के वित्त पदाधिकारी के रूप में योगदान किया। इनकी नियुक्ति राज्यपाल सचिवालय, बिहार राजभवन, पटना के पत्रांक- बीएसयू (एफओ-एलएनएमयू)- 07/2024- 312/रा.सं.(1), दिनांक-21.02.2024 के आलोक में वित्तीय वर्ष 2023-24 की शेष अवधि के की गई है।

इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. नवीन कुमार, कुलानुशासक डॉ. बी. एन. विवेका, सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजूम, विकास पदाधिकारी प्रो. ललन प्रसाद अद्री, बीएओ डॉ. अरूण कुमार झा, उपकुलसचिव (पंजीयन) दीनानाथ मेहता, उप कुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, डॉ. अशोक कुमार सिंह, ई. रीतेश प्रकाश आदि उपस्थित थे।

उप कुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि डॉ. मिश्र ने वर्ष 1983 में आर. एम. कॉलेज, सहरसा में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में योगदान दिया था और वे वर्ष 1994 में एसोसिएट प्रोफेसर बने हैं।

उन्होंने बताया कि डॉ. मिश्र ने महाविद्यालय में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाया है। वे वर्ष 2017 से महाविद्यालय में आईक्यूएसी समन्वयक की जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं। साथ ही वे रुसा के समन्वयक (2013), बीसीए के समन्वयक (2014) एवं प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक (वर्ष 2013) के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। वे महाविद्यालय के अर्थपाल (9 वर्ष), एनएसएस समन्वयक (15 वर्ष), क्रीड़ा परिषद् का अध्यक्ष (6 वर्ष) भी रहे हैं। इसके अलावा वे वर्ष 2023 से एच. पी. एस. कॉलेज, निर्मली के विकास समिति के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि भी हैं।