Saturday, July 27bnmusamvad@gmail.com, 9934629245

BNMU अभिषद् की बैठक 6 मार्च, 2024 को

अभिषद् की बैठक 6 मार्च, 2024 को

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में अधिषद् (सीनेट) की आगामी साधारण वार्षिक बैठक के निमित अभिषद् (सिंडिकेट) की प्रथम बैठक 6 मार्च, 2024 (बुधवार) को कुलपति प्रो. विमलेन्दु शेखर झा की अध्यक्षता में प्रशासनिक परिसर अवस्थित केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में अप. 12:30 बजे से होगी।

 

कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने बताया कि बैठक की कार्यसूची में गत बैठक की कार्यवाही की सम्पुष्टि, अनुपालन प्रतिवेदन, वार्षिक बजट 2024-25 से संबंधित प्रक्रियाओं का अनुमोदन आदि पर विचार किया जाना शामिल है।

 

उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि संप्रति अभिषद् में अध्यक्ष सह कुलपति एवं सचिव सह कुलसचिव के अतिरिक्त कुल सत्रह सदस्य हैं। इनमें प्रतिकुलपति, आयुक्त सह सचिव (उच्च शिक्षा), निदेशक (उच्च शिक्षा), डीएसडब्ल्यू एवं कुलानुशासक पदेन सदस्य हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष और प्रधानाचार्य, बीएनएमभी कालेज, मधेपुरा एवं प्रधानाचार्य, एचपीएस कालेज, निर्मली चक्रानुक्रम में मनोनीत सदस्य हैं। साथ ही शिक्षक डॉ. जवाहर पासवान, एमएलसी डॉ. संजीव कुमार सिंह, एमएलए अनिरुद्ध प्रसाद यादव, गुंजेश्वर साह, कैप्टन गौतम कुमार, डॉ. परमेश्वर चौधरी, एमएलए वीणा भारती एवं डॉ. रामनरेश सिंह सदस्य हैं।

 

उन्होंने बताया कि अभिषद् की पहली बैठक 06 मार्च और दूसरी बैठक 12 मार्च को होगी। इसके लिए भी सभी सदस्यों को वाट्सएप एवं ई. मेल और स्पीड पोस्ट से आमंत्रण पत्र प्रेषित कर दिया गया है।