Search
Close this search box.

BNMU *अधिषद् का 24वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*अधिषद् का 24वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न*

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में अधिषद् (सीनेट) का 24वां वार्षिक अधिवेशन मंगलवार को राज्यपाल-सह- कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में प्रशासनिक परिसर अवस्थित प्रेक्षागृह में संपन्न हुई।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है। हमारे नालंदा एवं विक्रमशिला विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए पूरी दुनिया के विद्यार्थी आते थे। लेकिन आज हमारे विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए राज्य से बाहर जाना पर रहा है। वे इस स्थिति को बदलना चाहते हैं। उनका सपना है कि भारत के अन्य राज्यों तथा विदेशों के विद्यार्थी पढ़ने के लिए बिहार के विश्वविद्यालय में आएं।

उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा के क्षेत्र में फैली सुस्ती को दूर करना है और सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त बनानी हैं। युवाओं को बेहतर भविष्य देना है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति-निर्माण है। व्यक्ति-निर्माण से ही समाज एवं राष्ट्र का निर्माण होगा।

उन्होंने कहा कि आने वाला समय भारत का समय है और हमें अभी से देश को विकसित का संकल्प लेना है। अभी से काम करने को तत्पर रहना है। वर्ष 2047 तक देश को विकसित बनाना है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में वर्ष में एक बार बजट अधिवेशन होता है। इस बैठक में सदस्यों को अपनी बात रखने का समय नहीं मिल पाता है। इसलिए विश्वविद्यालय में अलग से एकेडमिक सीनेट की बैठक होनी चाहिए। जिसमें मुख्य रूप से सभी सदस्यों से सिर्फ विश्वविद्यालय के एकेडमिक विकास पर चर्चा किया जा सके।

उन्होंने सीनेट सदस्यों से सिर्फ सीनेट में ही नहीं, बल्कि अन्य दिनों में भी विश्वविद्यालय के विकास के लिए सक्रिय रहने और कुलपति से मिलकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराने तथा सुधार हेतु सुझाव देते रहने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि यूएमआईएस में कई गड़बड़ियां हैं और विश्वविद्यालय का काफी धन भी बर्बाद हो रहा है। अतः यह आवश्यक है कि यूएमआईएस को बंद कर दिया जाए और सभी विश्वविद्यालय अपनी आवश्यकता के अनुरूप अपना सॉफ्टवेयर विकसित करें और उसे स्वयं संचालित करें। इससे परीक्षा का संचालन, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन, परीक्षाफल का प्रकाशन एवं डिग्री वितरण आदि कार्यों में गति आएगी और सत्र को नियमित करने में काफी सहायता मिलेगी।

उन्होंने कहा कि प्रोन्नति का कार्य अविलंब हो। सेवानिवृत्ति के दिन ही सभी सेवांत लाभ का भुगतान हो। अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए। विद्यार्थियों को उनके आसपास के महाविद्यालयों में नामांकन मिलना चाहिए।

*कुलपति ने प्रस्तुत किया प्रगति प्रतिवेदन*

अधिवेशन के दौरान कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। डॉ. जवाहर पासवान ने गत 17 फरवरी, 2023 को संपन्न हुई अधिषद् की बैठक का कार्यवृत्त, डॉ. अरविंद कुमार ने इसका अनुपालन प्रतिवेदन तथा डॉ. उमाशंकर चौधरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। डॉ. रमेश कुमार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के वास्तविक आय-व्यय का लेखा प्रतिवेदन तथा डीएसडब्ल्यू डॉ. नवीन कुमार ने वार्षिक बजट 2024-25 प्रस्तुत किया। वर्ष 2024-2025 के लिए कुल 10 अरब 35 करोड़ 68 लाख 80 हजार 987 रूपए बजट को मंजूरी दी गई है। इसमें आंतरिक स्रोत से कुल अनुमानित आय कुल 1 अरब 83 करोड़ 76 लाख 39 हजार 181 रूपए है। इस तरह सरकार से कुल अनुमानित राशि कुल 8 अरब 51 करोड़ 92 लाख 41 हजार 806 रूपए का घाटा अनुदान अपेक्षित है। बजट में चाइल्ड केयर सेंटर हेतु 15 लाख, गर्ल्स कामन रूम हेतु 12 लाख, काउंसिल सेंटर हेतु 10 लाख, ग्रीन हाउस हेतु 15 लाख एवं एनिमल हाउस हेतु 20 लाख का प्रावधान किया गया है। डॉ. परमेश्वर चौधरी विभिन्न निकायों, प्राधिकारों एवं समितियों का कार्यवृत्त तथा डॉ. बी. एन. विवेका नवसंबंधन एवं दीर्घीकरण आदि का प्रस्ताव रखेंगे। कैप्टन गौतम कुमार को अधिषद् सदस्यों से प्राप्त प्रश्नों के उत्तर प्रस्तुत करेंगे और डॉ. शाहिद हुसैन शोक प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में कैप्टन गौतम कुमार के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कुलाधिपति को अंगवस्त्रम्, पुष्पगुच्छ एवं मिथिला पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने महामना भूपेंद्र नारायण मंडल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। पार्वती विज्ञान महाविद्यालय की टीम ने कुलगीत प्रस्तुत किया। अंत में राष्ट्र गान जन-गण-मन के सामूहिक गायन के साथ बैठक संपन्न हुई।

बैठक में एमएलसी द्वय डॉ. संजीव कुमार सिंह एवं डॉ. अजय कुमार सिंह, एमएलए द्वय अनिरुद्ध प्रसाद यादव एवं गूंजेश्वर साह, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. रामनरेश सिंह, डॉ. परमेश्वर चौधरी, डॉ. आलोक झा, डॉ. निरंजन मेहता, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. मनीषा रंजन, डॉ. एम. आई. रहमान, डॉ. प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, डॉ. अमरदीप, डॉ. रंजन कुमार, भवेश कुमार, डॉ. जयशंकर प्रसाद स्नेही एवं सचिव सह कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर उपस्थित थे।

*अधिषद् की बैठक 19 मार्च को*

बैठक के कार्यालयी कार्यों में उप कुलसचिव अकादमिक डॉ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभु नारायण यादव, अमित कुमार आदि ने सहयोग किया।

डॉ. शेखर ने बताया कि अधिषद् के बैठक के निमित्त बुधवार को विश्वविद्यालय के सभी कार्यालयों, स्नातकोत्तर विभागों एवं महाविद्यालयों में अवकाश रहेगा। लेकिन पूर्व निर्धारित परीक्षाएँ यथावत चलती रहेंगी और परीक्षा संबंधी अन्य आवश्यक कार्य भी पूर्व की भाँति संचालित होंगे।

READ MORE

बिहार के लाल कमलेश कमल आईटीबीपी में पदोन्नत, हिंदी के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय पहचान अर्धसैनिक बल भारत -तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में कार्यरत बिहार के कमलेश कमल को सेकंड-इन-कमांड पद पर पदोन्नति मिली है। अभी वे आईटीबीपी के राष्ट्रीय जनसंपर्क अधिकारी हैं। साथ ही ITBP प्रकाशन विभाग की भी जिम्मेदारी है। पूर्णिया के सरसी गांव निवासी कमलेश कमल हिंदी भाषा-विज्ञान और व्याकरण के प्रतिष्ठित विद्वान हैं। उनके पिता श्री लंबोदर झा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक हैं और उनकी धर्मपत्नी दीप्ति झा केंद्रीय विद्यालय में हिंदी की शिक्षिका हैं। कमलेश कमल को मुख्यतः हिंदी भाषा -विज्ञान, व्याकरण और साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए देश भर में जाना जाता है। वे भारतीय शिक्षा बोर्ड के भी भाषा सलाहकार हैं। हिंदी के विभिन्न शब्दकोशों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। उनकी पुस्तकों ‘भाषा संशय-शोधन’, ‘शब्द-संधान’ और ‘ऑपरेशन बस्तर: प्रेम और जंग’ ने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है। गृह मंत्रालय ने ‘भाषा संशय-शोधन’ को अपने अधीनस्थ कार्यालयों में उपयोग के लिए अनुशंसित किया है। उनकी अद्यतन कृति शब्द-संधान को भी देशभर के हिंदी प्रेमियों का भरपूर प्यार मिल रहा है। यूपीएससी 2007 बैच के अधिकारी कमलेश कमल की साहित्यिक एवं भाषाई विशेषज्ञता को देखते हुए टायकून इंटरनेशनल ने उन्हें देश के 25 चर्चित ब्यूरोक्रेट्स में शामिल किया था। वे दैनिक जागरण में ‘भाषा की पाठशाला’ लोकप्रिय स्तंभ लिखते हैं। बीते 15 वर्षों से शब्दों की व्युत्पत्ति एवं शुद्ध-प्रयोग पर शोधपूर्ण लेखन कर रहे हैं। सम्मान एवं योगदान : गोस्वामी तुलसीदास सम्मान (2023) विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय साहित्य सम्मान (2023) 2000 से अधिक आलेख, कविताएँ, कहानियाँ, संपादकीय, समीक्षाएँ प्रकाशित देशभर के विश्वविद्यालयों में ‘भाषा संवाद: कमलेश कमल के साथ’ कार्यक्रम का संचालन यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए हिंदी एवं निबंध की निःशुल्क कक्षाओं का संचालन उनका फेसबुक पेज ‘कमल की कलम’ हर महीने 6-7 लाख पाठकों द्वारा पढ़ा जाता है, जिससे वे भाषा और साहित्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। बिहार के लिए गर्व का विषय : आईटीबीपी में उनकी इस उपलब्धि और हिंदी के प्रति उनके योगदान पर पूर्णिया सहित बिहारवासियों में हर्ष का माहौल है। उनकी इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि बिहार की प्रतिभाएँ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रही हैं। वरिष्ठ पत्रकार स्वयं प्रकाश के फेसबुक वॉल से साभार।

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दिनाँक 2 से 12 फरवरी, 2025 तक भोगीलाल लहेरचंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंडोलॉजी, दिल्ली में “जैन परम्परा में सर्वमान्य ग्रन्थ-तत्त्वार्थसूत्र” विषयक दस दिवसीय कार्यशाला का सुभारम्भ।

[the_ad id="32069"]

READ MORE

बिहार के लाल कमलेश कमल आईटीबीपी में पदोन्नत, हिंदी के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय पहचान अर्धसैनिक बल भारत -तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में कार्यरत बिहार के कमलेश कमल को सेकंड-इन-कमांड पद पर पदोन्नति मिली है। अभी वे आईटीबीपी के राष्ट्रीय जनसंपर्क अधिकारी हैं। साथ ही ITBP प्रकाशन विभाग की भी जिम्मेदारी है। पूर्णिया के सरसी गांव निवासी कमलेश कमल हिंदी भाषा-विज्ञान और व्याकरण के प्रतिष्ठित विद्वान हैं। उनके पिता श्री लंबोदर झा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक हैं और उनकी धर्मपत्नी दीप्ति झा केंद्रीय विद्यालय में हिंदी की शिक्षिका हैं। कमलेश कमल को मुख्यतः हिंदी भाषा -विज्ञान, व्याकरण और साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए देश भर में जाना जाता है। वे भारतीय शिक्षा बोर्ड के भी भाषा सलाहकार हैं। हिंदी के विभिन्न शब्दकोशों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। उनकी पुस्तकों ‘भाषा संशय-शोधन’, ‘शब्द-संधान’ और ‘ऑपरेशन बस्तर: प्रेम और जंग’ ने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है। गृह मंत्रालय ने ‘भाषा संशय-शोधन’ को अपने अधीनस्थ कार्यालयों में उपयोग के लिए अनुशंसित किया है। उनकी अद्यतन कृति शब्द-संधान को भी देशभर के हिंदी प्रेमियों का भरपूर प्यार मिल रहा है। यूपीएससी 2007 बैच के अधिकारी कमलेश कमल की साहित्यिक एवं भाषाई विशेषज्ञता को देखते हुए टायकून इंटरनेशनल ने उन्हें देश के 25 चर्चित ब्यूरोक्रेट्स में शामिल किया था। वे दैनिक जागरण में ‘भाषा की पाठशाला’ लोकप्रिय स्तंभ लिखते हैं। बीते 15 वर्षों से शब्दों की व्युत्पत्ति एवं शुद्ध-प्रयोग पर शोधपूर्ण लेखन कर रहे हैं। सम्मान एवं योगदान : गोस्वामी तुलसीदास सम्मान (2023) विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय साहित्य सम्मान (2023) 2000 से अधिक आलेख, कविताएँ, कहानियाँ, संपादकीय, समीक्षाएँ प्रकाशित देशभर के विश्वविद्यालयों में ‘भाषा संवाद: कमलेश कमल के साथ’ कार्यक्रम का संचालन यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए हिंदी एवं निबंध की निःशुल्क कक्षाओं का संचालन उनका फेसबुक पेज ‘कमल की कलम’ हर महीने 6-7 लाख पाठकों द्वारा पढ़ा जाता है, जिससे वे भाषा और साहित्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। बिहार के लिए गर्व का विषय : आईटीबीपी में उनकी इस उपलब्धि और हिंदी के प्रति उनके योगदान पर पूर्णिया सहित बिहारवासियों में हर्ष का माहौल है। उनकी इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि बिहार की प्रतिभाएँ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रही हैं। वरिष्ठ पत्रकार स्वयं प्रकाश के फेसबुक वॉल से साभार।

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दिनाँक 2 से 12 फरवरी, 2025 तक भोगीलाल लहेरचंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंडोलॉजी, दिल्ली में “जैन परम्परा में सर्वमान्य ग्रन्थ-तत्त्वार्थसूत्र” विषयक दस दिवसीय कार्यशाला का सुभारम्भ।