Search
Close this search box.

BNMU। मधेपुरा काॅलेज, कौशल्या ग्राम, मधेपुरा (बिहार) के प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य ने कुलपति को नववर्ष एवं 64 वें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मधेपुरा काॅलेज, कौशल्या ग्राम, मधेपुरा (बिहार) के प्रधानाचार्य डाॅ. अशोक कुमार एवं उप प्रधानाचार्य डाॅ. भगवान कुमार मिश्रा ने नववर्ष 2021 के शुभ अवसर एवं 64 वें जन्मदिन पर भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति डाॅ. राम किशोर प्रसाद रमण को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। दोनों ने कुलपति कार्यालय सभाकक्ष में कुलपति को पुष्पगुच्छ एवं मिठाई भेंट कीं।कुलपति ने सबों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और आशा व्यक्त की कि यह नववर्ष सुख, शांति, समृद्धि एवं शैक्षणिक प्रगति से परिपूर्ण होगा।

इस अवसर पर डीएसडब्लू डाॅ. अशोक कुमार, कुलानुशासक डाॅ. बी. एन. विवेका, कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद, महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डाॅ. उदयकृष्ण, हिन्दी विभागाध्यक्ष डाॅ. उषा सिन्हा, बीएनएमभी काॅलेज, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ. के. एस. ओझा, एमएलटी काॅलेज, सहरसा के प्रधानाचार्य डाॅ. देवानन्द साह, जनसम्पर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शभु नारायण यादव तथा निकाय प्रभारी हेमन्त हीरा आदि उपस्थिति थे।