Search
Close this search box.

BNMU। कुलपति ने की जन्मदिन पर पौधारोपण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कुलपति ने की जन्मदिन पर पौधारोपण

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण ने अपने 64 वें जन्मदिन के अवसर पर एक जनवरी को महिला छात्रावास परिसर में पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही महिला छात्रावास शुरू किया जाएगा। इस परिसर को पूरी तरह साफ-सुथरा एवं सुसज्जित किया जाएगा। यहाँ शीघ्र ही बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वे विश्वविद्यालय के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने कुलपति को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। सभी ने यह आशा एवं विश्वास व्यक्त किया कि कुलपति के नेतृत्व में यह विश्वविद्यालय आगे बढ़ेगा एवं अपनी राष्ट्रीय पहचान बनाएगा।

इस अवसर पर डीएसडब्लू डाॅ. अशोक कुमार यादव, कुलानुशासक डाॅ. विश्वनाथ विवेका, कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद, हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ. उषा सिंह, बीएनएमभी काॅलेज, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डाॅ. के. एस. ओझा, एमएलटी काॅलेज, सहरसा के प्रधानाचार्य डाॅ. डी. एन. साह, बीएनमुस्टा के महासचिव डाॅ. नरेश कुमार, रसायनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डाॅ. कामेश्वर कुमार, जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डाॅ. अरूण कुमार, मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डाॅ. कैलाश प्रसाद यादव, महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डाॅ. उदयकृष्ण, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे।

READ MORE

मेरे अभिन्न मित्र डॉ. मिथिलेश कुमार सहित राजनीति विज्ञान विषय के सभी नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुधांशु शेखर, सचिव, शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा