संचिका संख्या-11/वि 11-18/202301.
बिहार सरकार शिक्षा विभाग, बिहार, पटना।
प्रेषक, कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव, निदेशक (माध्यमिक शिक्षा)।
सेवा में,
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी,
पटना, दिनांक 0/-1-2077
विषयः-
शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के नियंत्रणाधीन प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बिहार लोक सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या-26/2023 के द्वारा नियुक्त विद्यालय अध्यापकों का Thumb Impression से मिलान करने के संबंध में।
महाशय,
उपर्युक्त विषय के संबंध में अंकित करना है कि शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के नियंत्रणाधीन प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बिहार लोक सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या-26/2023 के द्वारा नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के Thumb Impression का बिहार लोक सेवा आयोग के Vender की मशीन में रक्षित Thumb Impression से मिलान दिनांक 02.01.2024 से करने का निर्णय लिया गया है, जिससे फर्जी विद्यालय अध्यापकों की पहचान सुनिश्चित किया जा सके।
अतः अनुरोध है कि बिहार लोक सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या- 26/2023 के द्वारा नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के Thumb Impression का मिलान की कार्रवाई दिनांक-02.01.2024 से प्रारंभ करना सुनिश्चित किया जाय। इस कार्य हेतु जिला स्तर पर बुलाए जाने वाले शिक्षकों की संख्या का निर्धारण इस प्रकार करें, ताकि माह जनवरी 2024 में सभी नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों का सत्यापन पूर्ण हो सके। नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों के पहचान हेतु संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक को भी अनिवार्य रूप से उनके साथ बुलायें।
विश्वासभाजन
(कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव) निदेशक, माध्यमिक शिक्षा।
D:Director Letter-(1729)