Search
Close this search box.

BIHAR भारत के संविधान के अनुच्छेद 166 (3) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एवं संविधान के अधीन बनी कार्यपालिका नियमावली के नियम 6 (1) एवं 7(1) के अनुसार मुख्य मंत्री, बिहार की सलाह से बिहार के राज्यपाल सचिवालय के आदेश ज्ञापांक-ओथ- 01/2024- 467/रा. स. (1), दिनांक-16.03.2024 के आलोक में मुख्य मंत्री एवं मंत्रियों को सरकार के विभागों का कार्य आवंटित किया।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भारत के संविधान के अनुच्छेद 166 (3) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एवं संविधान के अधीन बनी कार्यपालिका नियमावली के नियम 6 (1) एवं 7(1) के अनुसार मुख्य मंत्री, बिहार की सलाह से बिहार के राज्यपाल सचिवालय के आदेश ज्ञापांक-ओथ- 01/2024- 467/रा. स. (1), दिनांक-16.03.2024 के आलोक में मुख्य मंत्री एवं मंत्रियों को सरकार के विभागों का कार्य आवंटित किया।

 

READ MORE

मेरे अभिन्न मित्र डॉ. मिथिलेश कुमार सहित राजनीति विज्ञान विषय के सभी नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुधांशु शेखर, सचिव, शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा