Search
Close this search box.

Bihar बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, बिहार प्रांत एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में आई. जी. आई. एम. एस., पटना के ऑडिटोरियम में आयोजित 6ठें स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा सम्मान समारोह को संबोधित किया ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, बिहार प्रांत एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में आई. जी. आई. एम. एस., पटना के ऑडिटोरियम में आयोजित 6ठें स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा सम्मान समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि समाज की सेवा करना हम सबका दायित्व है, चाहे हम किसी भी क्षेत्र और पेशा से संबंध रखते हों। अपने दैनिक जीवन के नियमित कार्यों से कुछ अलग हटकर विशिष्ट कार्य करने पर समाज के अन्य लोगों को इससे प्रेरणा मिलती है।

राज्यपाल ने कहा कि सुदूर गाँवों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना हमारा दायित्व है। वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हम सबकी सहभागिता आवश्यक है। चिकित्सकों को भी इसमें योगदान करना चाहिए।

READ MORE

मेरे अभिन्न मित्र डॉ. मिथिलेश कुमार सहित राजनीति विज्ञान विषय के सभी नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुधांशु शेखर, सचिव, शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा