प्रोन्नति के बाद 10 आईपीएस हुए इधर से उधर।
पटना:- 2009 बैच के आईपीएस बाबू राम को मिथिला क्षेत्र दरभंगा का, 2008 बैच के आईपीएस मनोज कुमार को कोशी क्षेत्र, सहरसा का, 2008 बैच के आईपीएस विकास कुमार को पूर्णिया क्षेत्र, पूर्णिया का, 2008 बैच के विकास बर्मन को सारण क्षेत्र, छपरा का व 2010 बैच के आईपीएस राशिद जमाँ को बेगूसराय क्षेत्र, बेगूसराय का पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) का कमान मिला।
वहीं 2006 बैच के सिंघम आईपीएस शिवदीप वामनराव लांडे को तिरहुत क्षेत्र, मुजफ्फरपुर का, 2006 बैच की आईपीएस गरिमा मलिक को केंद्रीय क्षेत्र, पटना का, 2004 बैच के आईपीएस विनय कुमार को सुरक्षा, बिहार, पटना का, 2002 बैच के आईपीएस राकेश राठी को मुख्यालय, बिहार, पटना के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) का कमान मिला।
1996 बैच के आईपीएस सुनील कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी), विशेष शाखा, बिहार, पटना का कमान मिला।
– डॉ. चंदन कुमार ठाकुर, दरभंगा