Search
Close this search box.

Bihar अलविदा सुशील कुमार मोदी। प्रेम कुमार मणि

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अलविदा सुशीलकुमार मोदी

-प्रेमकुमार मणि, पटना

देर रात मनहूस खबर मिली है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और हमारे प्रिय साथी सुशीलकुमार मोदी दिवंगत हो गए. पिछले अक्टूबर (2023 ) में उनसे दिल्ली में उनके आवास पर मिला था. देर तक हमलोग साथ रहे. दुनिया-जहान की बातें. अगले रोज उन्हें जापान जाना था. आने के बाद भी दूरभाषिक बात हुई. इधर अचानक उनके ही ट्वीट से मालूम हुआ कि उन्हें कैंसर है. और आज उनके निधन की दुखद सूचना.

सुशील जी से मित्रता पुरानी थी. जेपी आंदोलन से जुड़े रहे. तब वह पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के सचिव थे. लालू जी छात्र संघ के अध्यक्ष थे. उस समय भी समाजवादी युवजन सभा और विद्यार्थी परिषद् के बीच गुपचुप समझौता था. इसी समझौते के तहत दोनों जीते थे.

सुशील मोदी चाहे जिस दल में रहें, विचारों से आधुनिक और तरक्कीपसंद थे. ईसाई परिवार से आने वाली पत्नी का मान हमेशा रखा. उनके साथ चर्च भी जाते रहे. समारोहों में फिजूलखर्ची के वह विरोधी रहे. बेटे के विवाह में चाय और लड्डू से अतिथियों का स्वागत किया. भोजन की व्यवस्था नहीं की. उन्हें कभी धार्मिक पाखण्ड से भी जुड़ा नहीं देखा. बल्कि इन चीजों का मजाक उड़ाते थे.

राजनीतिक जीवन में सुचिता हमेशा बनाए रखी. उनका निजी कार्यालय सुव्यवस्थित होता था. हमेशा सीखते रहते. बिहार के वित्त मंत्री थे. अर्थशास्त्र उनका विषय कभी नहीं रहा,क्योंकि विज्ञान के विद्यार्थी थे. उन्हें देखा कि इण्टर स्तर की किताबों से अर्थशास्त्र के मूलभूत चीजों को जानने की कोशिश कर रहे हैं. लगातार और व्यवस्थित सीखने में वह यकीन रखते थे. हमलोग प्रायः आद्री ( एशियाई विकास शोध संस्थान) में बैठते थे. दिवंगत शैबाल गुप्ता संस्था के सचिव हुआ करते थे. प्रभात घोष, पूर्व विदेश सचिव मुचकुन्द दुबे और अन्य अनेक ब्यूरोक्रेट और दूसरे साथी वहाँ नियमित बैठते थे. सुशील जी भी उनमें एक होते थे. धीरे-धीरे वित्तीय मामलों के वह गहरे जानकार हो गए. केंद्र सरकार में भी वित्तीय मामलों की कमिटी में उन्होंने उल्लेखनीय और प्रशंसनीय कार्य किया.

स्मरण आता है वह दिन जब विधान परिषद् में बजट पर मुझे बोलना था. कोई घंटे भर के भाषण में मैंने बजट की तीखी आलोचना की थी. वित्त मंत्री सुशील जी थे. भाषण ख़त्म होने पर वह मंत्री-बेंच से उठ कर मेरे पास आए हाथ मिलाया और यह कहते हुए बधाई दी कि बहुत अच्छा बोले. उन्हें अपनी आलोचना सुनने का भी धैर्य था.

कितनी बातें याद करूँ. मन भीगा हुआ है. उनकी हमेशा शिकायत रही कि आपको भाजपा में होना चाहिए था. वह मेरे विचारों से परिचित थे. मैं जनता दल यु के उम्मीदवार के रूप में 2005 में चुनाव लड़ रहा था. भाजपा से चुनावी गठबंधन था. मैंने अपनी गाड़ी पर कभी भाजपा का झंडा नहीं लगाया. भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सुशील जी से शिकायत की. सुशील जी ने नीतीश जी से कहा. नीतीश जी ने मुझे इस वास्ते फोन किया कि आप को झंडा लगाना चाहिए. मैंने मना कर दिया. मुझे लगता था सुशील जी मेरे चुनाव प्रचार में नहीं आएंगे . लेकिन आये . दो बार आये. मुस्कुराते हुए कान में धीरे से कहा कि झंडा लगाने केलिए नहीं कहूंगा. इत्मीनान रखें. इस तरह दिल्लगी में बात ख़त्म हुई.

ओह ! आधी रात भी ढल गई है. नींद नहीं आएगी. जाना तो एक रोज सबको है. लेकिन सुशील जी आप को इतनी जल्दी नहीं जाना था. आपको श्रद्धांजलि लिखते हुए रुलाई से मन भीग रहा है. भूल-चूक मुआफ करना साथी.

आख़िरी प्रणाम. श्रद्धांजलि…

READ MORE

बिहार के लाल कमलेश कमल आईटीबीपी में पदोन्नत, हिंदी के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय पहचान अर्धसैनिक बल भारत -तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में कार्यरत बिहार के कमलेश कमल को सेकंड-इन-कमांड पद पर पदोन्नति मिली है। अभी वे आईटीबीपी के राष्ट्रीय जनसंपर्क अधिकारी हैं। साथ ही ITBP प्रकाशन विभाग की भी जिम्मेदारी है। पूर्णिया के सरसी गांव निवासी कमलेश कमल हिंदी भाषा-विज्ञान और व्याकरण के प्रतिष्ठित विद्वान हैं। उनके पिता श्री लंबोदर झा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक हैं और उनकी धर्मपत्नी दीप्ति झा केंद्रीय विद्यालय में हिंदी की शिक्षिका हैं। कमलेश कमल को मुख्यतः हिंदी भाषा -विज्ञान, व्याकरण और साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए देश भर में जाना जाता है। वे भारतीय शिक्षा बोर्ड के भी भाषा सलाहकार हैं। हिंदी के विभिन्न शब्दकोशों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। उनकी पुस्तकों ‘भाषा संशय-शोधन’, ‘शब्द-संधान’ और ‘ऑपरेशन बस्तर: प्रेम और जंग’ ने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है। गृह मंत्रालय ने ‘भाषा संशय-शोधन’ को अपने अधीनस्थ कार्यालयों में उपयोग के लिए अनुशंसित किया है। उनकी अद्यतन कृति शब्द-संधान को भी देशभर के हिंदी प्रेमियों का भरपूर प्यार मिल रहा है। यूपीएससी 2007 बैच के अधिकारी कमलेश कमल की साहित्यिक एवं भाषाई विशेषज्ञता को देखते हुए टायकून इंटरनेशनल ने उन्हें देश के 25 चर्चित ब्यूरोक्रेट्स में शामिल किया था। वे दैनिक जागरण में ‘भाषा की पाठशाला’ लोकप्रिय स्तंभ लिखते हैं। बीते 15 वर्षों से शब्दों की व्युत्पत्ति एवं शुद्ध-प्रयोग पर शोधपूर्ण लेखन कर रहे हैं। सम्मान एवं योगदान : गोस्वामी तुलसीदास सम्मान (2023) विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय साहित्य सम्मान (2023) 2000 से अधिक आलेख, कविताएँ, कहानियाँ, संपादकीय, समीक्षाएँ प्रकाशित देशभर के विश्वविद्यालयों में ‘भाषा संवाद: कमलेश कमल के साथ’ कार्यक्रम का संचालन यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए हिंदी एवं निबंध की निःशुल्क कक्षाओं का संचालन उनका फेसबुक पेज ‘कमल की कलम’ हर महीने 6-7 लाख पाठकों द्वारा पढ़ा जाता है, जिससे वे भाषा और साहित्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। बिहार के लिए गर्व का विषय : आईटीबीपी में उनकी इस उपलब्धि और हिंदी के प्रति उनके योगदान पर पूर्णिया सहित बिहारवासियों में हर्ष का माहौल है। उनकी इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि बिहार की प्रतिभाएँ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रही हैं। वरिष्ठ पत्रकार स्वयं प्रकाश के फेसबुक वॉल से साभार।

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दिनाँक 2 से 12 फरवरी, 2025 तक भोगीलाल लहेरचंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंडोलॉजी, दिल्ली में “जैन परम्परा में सर्वमान्य ग्रन्थ-तत्त्वार्थसूत्र” विषयक दस दिवसीय कार्यशाला का सुभारम्भ।

[the_ad id="32069"]

READ MORE

बिहार के लाल कमलेश कमल आईटीबीपी में पदोन्नत, हिंदी के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय पहचान अर्धसैनिक बल भारत -तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में कार्यरत बिहार के कमलेश कमल को सेकंड-इन-कमांड पद पर पदोन्नति मिली है। अभी वे आईटीबीपी के राष्ट्रीय जनसंपर्क अधिकारी हैं। साथ ही ITBP प्रकाशन विभाग की भी जिम्मेदारी है। पूर्णिया के सरसी गांव निवासी कमलेश कमल हिंदी भाषा-विज्ञान और व्याकरण के प्रतिष्ठित विद्वान हैं। उनके पिता श्री लंबोदर झा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक हैं और उनकी धर्मपत्नी दीप्ति झा केंद्रीय विद्यालय में हिंदी की शिक्षिका हैं। कमलेश कमल को मुख्यतः हिंदी भाषा -विज्ञान, व्याकरण और साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए देश भर में जाना जाता है। वे भारतीय शिक्षा बोर्ड के भी भाषा सलाहकार हैं। हिंदी के विभिन्न शब्दकोशों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। उनकी पुस्तकों ‘भाषा संशय-शोधन’, ‘शब्द-संधान’ और ‘ऑपरेशन बस्तर: प्रेम और जंग’ ने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है। गृह मंत्रालय ने ‘भाषा संशय-शोधन’ को अपने अधीनस्थ कार्यालयों में उपयोग के लिए अनुशंसित किया है। उनकी अद्यतन कृति शब्द-संधान को भी देशभर के हिंदी प्रेमियों का भरपूर प्यार मिल रहा है। यूपीएससी 2007 बैच के अधिकारी कमलेश कमल की साहित्यिक एवं भाषाई विशेषज्ञता को देखते हुए टायकून इंटरनेशनल ने उन्हें देश के 25 चर्चित ब्यूरोक्रेट्स में शामिल किया था। वे दैनिक जागरण में ‘भाषा की पाठशाला’ लोकप्रिय स्तंभ लिखते हैं। बीते 15 वर्षों से शब्दों की व्युत्पत्ति एवं शुद्ध-प्रयोग पर शोधपूर्ण लेखन कर रहे हैं। सम्मान एवं योगदान : गोस्वामी तुलसीदास सम्मान (2023) विष्णु प्रभाकर राष्ट्रीय साहित्य सम्मान (2023) 2000 से अधिक आलेख, कविताएँ, कहानियाँ, संपादकीय, समीक्षाएँ प्रकाशित देशभर के विश्वविद्यालयों में ‘भाषा संवाद: कमलेश कमल के साथ’ कार्यक्रम का संचालन यूपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए हिंदी एवं निबंध की निःशुल्क कक्षाओं का संचालन उनका फेसबुक पेज ‘कमल की कलम’ हर महीने 6-7 लाख पाठकों द्वारा पढ़ा जाता है, जिससे वे भाषा और साहित्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। बिहार के लिए गर्व का विषय : आईटीबीपी में उनकी इस उपलब्धि और हिंदी के प्रति उनके योगदान पर पूर्णिया सहित बिहारवासियों में हर्ष का माहौल है। उनकी इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि बिहार की प्रतिभाएँ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रही हैं। वरिष्ठ पत्रकार स्वयं प्रकाश के फेसबुक वॉल से साभार।

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दिनाँक 2 से 12 फरवरी, 2025 तक भोगीलाल लहेरचंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंडोलॉजी, दिल्ली में “जैन परम्परा में सर्वमान्य ग्रन्थ-तत्त्वार्थसूत्र” विषयक दस दिवसीय कार्यशाला का सुभारम्भ।