/99728/2023
15/पा5-23/2023
पत्रांक-15/पी 5-23/2023 4803.
प्रेषक,
शिक्षा विभाग, बिहार
डा० (प्रो०) रेखा कुमारी, निदेशक (उच्च शिक्षा)
सेवा में,
श्री शिवेंदु रंजन,
उप निदेशक,
बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान, गया
पटना, दिनांक:- #8.12.231
विषय : अंगीभूत महाविद्यालय के प्राचार्य / प्रभारी प्राचार्य के प्रशिक्षण के संबंध में।
प्रसंग : बिहार लोक प्रशासन एंव ग्रामीण विकास संस्थान, गया का पत्रांक 9990 दिनांक- 24.10.23
महाशय,
उपर्युक्त विषय एवं प्रसंग के संबंध में कहना है कि विभाग द्वारा चतुर्थ चरण में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा एवं भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के अंगीभूत महाविद्यालय/डिग्री महाविद्यालय के लगभग कुल 77 प्राचार्य / प्रभारी प्राचार्य का 03 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण बिहार लोक प्रशासन एंव ग्रामीण विकास संस्थान, गया से कराने का निर्णय लिया गया है। प्रशिक्षण हेतु दिनांक 03.01.2024 से दिनांक 05.01.2024 की अवधि निर्धारित किया गया है। इस क्रम में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा एवं भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा को सूचित किया जा रहा है।
अतः अनुरोध है कि उक्त महाविद्यालयों के प्राचार्य / प्रभारी प्राचार्य को 03 दिवसीय (दिनांक 03.01.2024 से दिनांक 05.01.2024) आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्था कर लिया जाय। साथ ही प्रशिक्षण में वितीय नियमावली का पालन करने एवं कैशबुक का संधारण करने आदि बिन्दुओं को भी प्रशिक्षण में समाहित कर लिया जाय। प्रशिक्षण के उपरांत आपके द्वारा विभाग को विपत्र प्रस्तुत किया जाय। तदोपरांत विभाग द्वारा उक्त राशि आपके संस्थान को उपलब्ध करा दिया जायेगा।
विश्वासभाजन,
रेखा कुमारी, निदेशक (उच्च शिक्षा)
Signed by Rekha Kumari Date: 20-12-292741:59:43