Saturday, July 27bnmusamvad@gmail.com, 9934629245

Bihar राज्य स्तरीय तीन दिवसीय आवासीय क्षमता संवर्धन के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

दिनांक 04 से 06 जनवरी 2024 को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् के नेतृत्व एवं मंत्रा सोशल सर्विसेस के सहयोग से राज्य में जिला इम्पावरमेंट इनिशिएटिव अंतर्गत सभी डायट (33) के व्याख्याता एवं जिला तकनीकी समूह के एक-एक सदस्य के लिए राज्य स्तरीय तीन दिवसीय आवासीय क्षमतासंवर्धन के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत SCERT के संयुक्त निदेशक डॉ० रश्मि प्रभा, विभागध्यक्ष विभा रानी, ने कार्यशाला के उद्देश्यों, इसके क्रियान्वयन के बारे में बताया एवं अभी तक की सफलताओं पर चर्चा की तथा आगे हम कैसे गुणवत्तापूर्ण डिजीटल कोर्स का निर्माण कर सकते हैं, इस पर प्रकाश डाला एवं विषय विशेषज्ञ प्रो. डॉ० बिंदु थीरुमलाई, TISS, मुम्बई ने बताया कि कैसे हम एक बेहतर डिजिटल कंटेट, कोर्स एवं माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट का निर्माण कर सकते हैं, इसके विभिन्न पहलुओं जैसे- कंटेट और शिक्षा शास्त्रीय (पेडागोजीकल) आधारित कंटेट के मुख्य बिंदु Pedagogical Content Knowledge (PCK), Knowledge Attitude Practice (KAP), TEACHING Attitude पर प्रकाश डाला।
तदुपरांत सभी प्रतिभागी एवं स्वयं सेवी संस्थान (मंत्रा4चेज, इन्वोल्व, करुणोंदय फाउंडशने, हैप्पी होरिजन, पिरामल फाउंडशन, HPPI तथा आदित्य बिरला एजकुेशन अकादमी) जिला सापेक्ष कोर्स एवं प्रोग्राम निर्माण हेतु सहभागिता प्रदर्शित की।

MANTRA
CIET NCERT
SCERT BIHAR
#District_empowerment_initiative
#DIET_empowerment_program
#Collective_action
#microimprovements
#BiharEducationDept