Saturday, July 27bnmusamvad@gmail.com, 9934629245

Bihar बिहार के राज्यपाल-सह-कुलाधिपति श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के सीनेट की 7वीं बैठक में भाग लिया।

बिहार के राज्यपाल-सह-कुलाधिपति श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के सीनेट की 7वीं बैठक में भाग लिया। उन्होंने शिक्षकों को समयबद्ध प्रोन्नति देने तथा शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सेवांत लाभ का भुगतान उनकी सेवानिवृत्ति के दिन ही करने का निदेश दिया।

उन्होंने विश्वविद्यालयों में ‘एकलव्य’ कार्यक्रम को पुनः शुरू कराने तथा केन्द्र सरकार के ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम के तहत खेलकूद संबंधी दी जानेवाली सुविधाएँ व अनुदान प्राप्त करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को भी कहा।

राज्यपाल ने सभी विश्वविद्यालयों को अपना एक ‘एप (App)’ बनाने का निदेश दिया। इसके माध्यम से विश्वविद्यालय की सभी गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।