Search
Close this search box.

BHARAT लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली में #भारतीय_दार्शनिक_ अनुसन्धान_परिषद्, नई दिल्ली एवं #लालबहादुर_शास्त्री_ राष्ट्रीय_संस्कृत_ विश्वविद्यालय, दिल्ली के संयुक्त तत्त्वावधान में “वैयाकरणसिद्धांतमंजूषा के बौद्धार्थ प्रकरण का विशिष्ट अध्ययन” विषय पर सप्त-दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ। 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

14 मार्च, 2024 से लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली में #भारतीय_दार्शनिक_ अनुसन्धान_परिषद्, नई दिल्ली एवं #लालबहादुर_शास्त्री_ राष्ट्रीय_संस्कृत_ विश्वविद्यालय, दिल्ली के संयुक्त तत्त्वावधान में “वैयाकरणसिद्धांतमंजूषा के बौद्धार्थ प्रकरण का विशिष्ट अध्ययन” विषय पर सप्त-दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ।

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद के माननीय सदस्य-सचिव, प्रो. सच्चिदानन्द मिश्र जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. मुरली मनोहर पाठक जी ने की। कार्यशाला के अकादमिक संयोजक प्रो. राम सलाही द्विवेदी हैं।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी परानन्द तीर्थ तथा प्रो. राम किशोर त्रिपाठी जी उपस्थित रहे। संचालन प्रो सुजाता त्रिपाठी ने किया। इसके अलावा विश्वविद्यालय के अध्यापकों तथा शोधार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही। 

 

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE