माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन, पटना के दरबार हॉल में ’एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के तहत ओडिशा राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ओडिशा की परम्परा और संस्कृति अत्यन्त समृद्ध है। उन्होंने ओडिशा की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत के हरेक भाग का अपना विशिष्ट इतिहास है।
उन्होंने कहा कि हमारी भाषा, वेश-भूषा, रहन-सहन, खान-पान इत्यादि भले ही भिन्न हैं, लेकिन सांस्कृतिक और भावनात्मक रूप से हम सभी एक हैं और हमारा देश एक है। हमारी एकता का विचार हमारे हृदय में है। पूरा भारत एक है और हमें इस एकता को बनाए रखने की आवश्यकता है।
Author: Bnmu Samvad
Dr. Sudhanshu Shekhar, Bhupendra Narayan Mandal University, Laloonagar, Madhepura-852113 (Bihar), India