*लाल जोन वाले विद्यार्थी का रद्द होगा नामांकन*
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) विभाग में परीक्षा फार्म भरने हेतु सैद्धांतिक कक्षाओं में 75 प्रतिशत और प्रायोगिक कक्षाओं में 80 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि सभी सेमेस्टर की कक्षाएं नियमित रूप से हो रही हैं। विद्यार्थियों को नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित होने के लिए लगातार सूचना प्रेषित की जा रही है।
समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि विभाग में कक्षाओं की मॉनेटरिंग हो रही है। इसके लिए विद्यार्थियों की उपस्थिति को लाल, पीला एवं हरा तीन जोन में बांटा गया है। लगातार दो माह तक लाल जोन में रहने वाले विद्यार्थियों का नामांकन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि माह नवंबर 2025 में प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-2028 के मात्र एक छात्र ज्ञानदीप कुमार हरा जोन में और छः छात्र नितिश कुमार, सोनाली कुमारी, अंकित कुमार, प्रिंस कुमार, मोहम्मद अहशब एवं
मनीष कुमार पीला जोन में हैं। अन्य सभी छात्र-छात्राएं लाल जोन में हैं।
उन्होंने लाल जोन में शामिल सभी छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे कक्षाओं में अपनी उपस्थिति सुधारें। यदि दिसंबर माह में भी वे लाल जोन में रहेंगे, तो उनका नामांकन रद्द हो सकता है। इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।














