Search
Close this search box.

APJ कलाम की पुण्यतिथि पर सम्मान समारोह*

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*कलाम की पुण्यतिथि पर सम्मान समारोह*

मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 8वीं पुण्यतिथि पर 27 जुलाई (बुधवार) को टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा के स्मार्ट क्लास सभागार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। “जो करेंगे मधेपुरा को गौरवान्वित डॉ. मधेपुरी पूरी करेंगे उन्हें सम्मानित” नामक इस कार्यक्रम में धाविका ललिता सुमन एवं कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक टी. एन. बी. ट्रस्ट के सचिव समाजसेवी साहित्यकार डॉ. भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी ने दी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण और अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अरुण कुमार एवं विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर होंगे।
उन्होंने बताया कि पहले यह कार्यक्रम डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम पार्क में होना तय था, परंतु बरसात के कारण स्थान- परिवर्तन किया गया।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।