ABVP अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मधेपुरा नगर इकाई ने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के छात्र एवं युवा पत्रकार मंदीप कुमार की आत्मा की शांति हेतु महाविद्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया।

शोक सभा का आयोजन

—-

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मधेपुरा नगर इकाई ने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के छात्र एवं युवा पत्रकार मंदीप कुमार की आत्मा की शांति हेतु महाविद्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि मंदीप एक होनहार छात्र थे। उनके निधन से महाविद्यालय को अपूर्णीय क्षति हुई है।

 

परिषद् के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह विश्वविद्यालय प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. ललन प्रसाद अद्री ने कहा कि मंदीप ने कम ही समय में पत्रकारिता के क्षेत्र में एक पहचान बनाई थी। उनके निधन से मधेपुरा शहर ने एक प्रतिभाशाली युवा को असमय खो दिया है।

 

परिषद् के नगर अध्यक्ष सह विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि युवा ही हमारे समाज एवं राष्ट्र के भविष्य हैं। ऐसे में युवा पीढ़ी को सुरक्षित रखना हम सबों की जिम्मेदारी है। माता- पिता एवं शिक्षक की यह जिम्मेदारी है कि वे युवाओं से निरंतर संवाद करते रहें और उन्हें मानसिक संबल दें।

सीनेटर रंजन यादव ने कहा कि मंदीप एक चर्चित टीवी पत्रकार एवं फोटोग्राफर थे। उनमें आगे बढ़ाने का जूनून था।

कार्यक्रम के अंत में सबों ने दो मिनट का मौन मंदीप की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।

‌इस अवसर पर परिषद् के नगर उपाध्यक्ष सह मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, जिला प्रमुख दिलीप कुमार दिल, विभाग संयोजक सौरव कुमार यादव,जिला संयोजक नवनीत सम्राट, नगर मंत्री अंकित आनंद, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमोद आनंद, नीतीश यादव, जिला संगठन मंत्री सुमित कुमार यादव, मौसम कुमार, अभिषेक, अजय, सुधांशु, देवाशीष, शुभम, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे।