BNMU। सात दिवसीय विशेष शिविर का कुलपति ने किया उद्घाटन

सात दिवसीय विशेष शिविर का कुलपति ने किया उद्घाटन

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-I के स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं का सात दिवसीय विशेष शिविर का कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण ने उद्घाटन किया। इसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। यह कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क है। सभी प्रतिभागियों को समापन समारोह के दिन अतिथियों के हाथों प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।

कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का समाज एवं राष्ट्र के नव निर्माण में महती भूमिका है। हमें आम जनता के हित में कार्य करना है। संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने किया।
इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद, एनएसएस समन्वयक डॉ. अभय कुमार, अभिषद् सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान, हिंदी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वीणा कुमारी, डाॅ. राजीव रंजन, डॉ. एम. के अरिमर्दन, डाॅ. वीरकिशोर सिंह, अधिषद् सदस्य रंजन यादव, शोधार्थी सारंग तनय, डेविड यादव, अमरेश कुमार अमर, सौरभ कुमार चौहान, मणीष कुमार, शांतनु यदुवंशी, अवधेश कुमार अमन, डॉ. यासमीन रशीदी, डॉ. प्रकृति, डॉ. रोहिणी, डॉ. विजया कुमारी, डॉ. जावेद अहमद, डाॅ. कुन्दन कुमार सिंह, डॉ. अशोक कुमार अकेला, डॉ. एम. के. यादव, डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, कुमारी शुभम, मनीषा कुमारी, ज्योति कुमारी, पुनीता कुमारी, प्रज्ञा श्री, सिम्पी सिंह, दीपिका आनंद, सीमा सिंह, आरती कुमारी, मनीष कुमार, संचा कुमारी, अमित कुमार, राज कुमार राम, धीरज कुमार, बिकाश कुमार, संदीप कुमार सरदार, शिवशंकर राम, सुमित कुमार, दीपक कुमार राम, दीपक कुमार, सुमन कुमार, राजकिशोर कुमार, नीतीश कुमार रजक, आशीष यादव, रणवीर कुमार, सुमन कुमार, प्रिंस कुमार, गोविन्द कुमार, सुमन कुमार, प्रवीण कुमार, सचिन कुमार, प्रद्युम कुमार, रितिक रौशन, अभिमन्यु कुमार, सूरज कुमार, हिमांशु कुमार, राजु रंजन, अमित कुमार, सुमन कुमार आदि उपस्थित थे।

मालूम हो कि सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान सर्वेक्षण किया जाएगा एवं जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही प्रांगण रंगमंच, मधेपुरा के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सभी दिन अलग-अलग विषयों पर परिचर्चा का आयोजन होगा। इसके लिए क्रमशः कोरोना : कारण एवं निवारण, मानव और पर्यावरण, पोषण एवं स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन और सामाजिक दायित्व, भारत की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत, मानसिक स्वास्थ्य और युवा वर्ग तथा राष्ट्र-निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय निर्धारित किया गया है। इसमें देश के कई विद्वान ऑनलाइन जुड़कर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। इनमें सुप्रसिद्ध गाँधीवादी विचारक, पूर्व सांसद एवं पूर्व कुलपति प्रो. (डॉ.) रामजी सिंह, आईसीपीआर, नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) रमेशचंद्र सिंहा, महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार, गांधी विचार विभाग, टीएमबीयू, भागलपुर के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) विजय कुमार, दर्शनशास्त्र विभाग, हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर-गढ़वाल की अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) इंदु पाण्डेय खंडूरी, अध्यक्ष, दर्शन परिषद्, बिहार के पूर्व अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) प्रभु नारायण मंडल, अध्यक्ष बी. एन. ओझा एवं महामंत्री डॉ. श्यामल किशोर, महामंत्री, कंपनी सेक्रेट्री, रांची (झारखंड) सीएस पूजा शुक्ला, योग विशेषज्ञ डॉ. कविता भट्ट शैलपुत्री आदि प्रमुख हैं।