BNMU। बीएनएमयू के अतिथि व्याख्याताओं को शीघ्र मिलेगा मानदेय

बीएनएमयू के अतिथि व्याख्याताओं को शीघ्र मिलेगा मानदेय


बिहार सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय के अंतर्गत राज्य के सभी परंपरागत विश्वविद्यालयों, अधीनस्थ अंगीभूत महाविद्यालयों तथा अल्पसंख्यक/घाटानुदानित महाविद्यालयों में विधिवत रूप से सृजित पदों पर नियमित रूप से नियुक्त होकर कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों/ शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन/सेवान्त लाभ के भुगतान हेतु वेतनादि/गैरवेतनादि मद में कुल रूपए 266 करोड़ 90 लाख 92 हजार एक 167 रू. मात्र सहायक अनुदान की स्वीकृति प्रदान की गई है।

 

जून 2020 के वेतनादि मद में माह बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के लिए 10 करोड़ 16 लाख 11 हजार 378 राशि स्वीकृत की गई है। इसमें भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में बहाल 180 अतिथि शिक्षकों के नवंबर 2019 से फरवरी 2020 तक के मानदेय भुगतान हेतु एक करोड़ एकतालिस लाख पछहत्तर हजार रुपए शामिल है।

इस तरह बीएनएमयू के अतिथि व्याख्याताओं को पहली बार मानदेय का भुगतान होने का रास्ता साफ हो गया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ज्ञानंजय द्विवेदी, नियुक्ति कोषांग के निदेशक डॉ. आर. के. पी. रमन और कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद ने मंगलवार को अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर अनौपचारिक रूप से विचार-विमर्श किया।

इधर, मंगलवार को ही संघ के सदस्यों ने संघ के अध्यक्ष डॉ सतीश कुमार दास , महासचिव डॉ दीपक कुमार के नेतृत्व में कुलपति, नियुक्ति कोषांग के निदेशक और कुलसचिव से मिलकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

मौके पर संघ के डॉ. सिकन्दर कुमार, डॉ. अरूण झा, डॉ. रविशंकर कुमार, डॉ. जयन्त ठाकुर, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. मनोज ठाकुर, डॉ. निरंजन कुमार निराला, डाॅ. मनोज कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. तेजनारायण यादव, डाॅ. हरित कृष्ण, डॉ. प्रशान्त कुमार मनोज, डॉ. छोटे लाल यादव, डाॅ. अरूण कुमार साह आदि उपस्थित थे।