BNMU विश्वविद्यालय शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के जून माह के वेतन की राशि स्वीकृत एवं विमुक्त, बीएनएमयू के अतिथि व्याख्याताओं के मानदेय की राशि भी स्वीकृत

जून माह के वेतन भुगतान हेतु राशि स्वीकृत एवं विमुक्त

बिहार सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय के अंतर्गत राज्य के सभी परंपरागत विश्वविद्यालयों, अधीनस्थ अंगीभूत महाविद्यालयों तथा अल्पसंख्यक/घाटानुदानित महाविद्यालयों में विधिवत रूप से सृजित पदों पर नियमित रूप से नियुक्त होकर कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों/ शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन/सेवान्त लाभ के भुगतान हेतु वेतनादि/गैरवेतनादि मद में कुल रूपए 266 करोड़ 90 लाख 92 हजार एक 167 रू. मात्र सहायक अनुदान की स्वीकृति प्रदान की गई है।

वेतनादि मद में माह जून 2020 के लिए राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि निम्नवत है-
1. पटना विश्वविद्यालय, पटना- 8 करोड़ 64 लाख 3 हजार 146

2. मगध विश्वविद्यालय, बोधगया- 14 करोड़ 85 लाख 58 हजार 146

3. बी आर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर- 18 करोड़ 17 लाख 45 हजार 813

4. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा- 9 करोड़ 63 लाख 19 हजार 942


5. जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा- आठ करोड़ 53 लाख 37 हजार 732
6. बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा- 10 करोड़ 16 लाख 11 हजार 378


7. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर- 12 करोड़ 39 लाख 98 हजार 541


8. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा- 16 करोड़ 4 लाख 62 हजार 58
9. के. एस. डी. एस. विश्वविद्यालय, दरभंगा- 4 करोड़ 81 लाख 11 हजार 333
10. मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय, पटना- 17 लाख 29 हजार 951



11. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना 22 करोड़ 90 लाख 35 हजार 35
12. मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर- 5 करोड़ 39 लाख 38 हजार 360

अतिथि अतिथि शिक्षकों के मानदेय की राशि भी स्वीकृत

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में बहाल 180 अतिथि शिक्षकों के नवंबर 2019 से फरवरी 2020 तक के मानदेय भुगतान हेतु एक करोड़ एकतालिस लाख पछहत्तर हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है।

इसके लिए अतिथि शिक्षक संघ संघ के अध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार दास, महासचिव डॉ. दीपक कुमार, डॉ.‌ सिकंदर कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ. रविशंकर कुमार, डॉ. रुद्र किंकर वर्मा, डॉ. राजीव जोशी, डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह, डॉ. कोशल कुमार, डॉ. राघवेन्द्र कुमार, डॉ. अर्जुन कुमार, डॉ. अजय कुमार, डॉ. अमित रंजन, डॉ. रफत परवेज, डॉ. राखी भारती, डॉ. रश्मि कुमारी, डॉ. अनुजा कुमारी, डॉ. जुबेदा नाज़, डॉ. कोमल कुमारी, डॉ. लीना कुमारी, डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. वंदना कुमारी, डॉ. हनी सिन्हा, डॉ. मींकी सिंह, डॉ. ममता रानी, डॉ. पम्मी कुमारी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

 

सभी अतिथि व्याख्याताओं ने कुलपति डॉ. ज्ञानंजय द्विवेदी, नियुक्ति कोषांग के निदेशक डॉ. आर. के. पी. रमन और कुलसचिव डॉ. कपिल देव प्रसाद के प्रति आभार व्यक्त किया है.