*सूचना एवं आमंत्रण*
सादर सूचित करना है कि कल दिनांक 24 जनवरी, 2026 (शनिवार) को अपराह्न 12:15 बजे से विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री *भारतरत्न जननायक श्री कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती समारोह* का आयोजन माननीय कुलपति प्रो. बी. एस. झा की अध्यक्षता में सुनिश्चित है।

इसमें विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों और संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों एवं विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभागों के शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति अपेक्षित है। शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रोफेसर इंचार्ज और मुख्यालय अवस्थित अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि अपने अधिकतम शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित होने का कष्ट किया जाए।
*माननीय कुलपति महोदय के आदेशानुसार*
कुलसचिव/ कार्यक्रम समन्वयक (एनएसएस)














