कुलसचिव को भेंट की गई पुस्तक
एसएनएसआरकेएस महाविद्यालय, सहरसा के प्राध्यापक डॉ. अवधेश कुमार मिश्र ने बुधवार को कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर से उनके कार्यकाल में मुलाकात कर उन्हें अपनी पुस्तक ‘रिलिवेंस ऑफ गाँधीयन मॉडल ऑफ रुरल डेवलपमेंट इन ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी’ भेंट की। लेखक ने बताया कि यह पुस्तक सत्यम पब्लिसिंग हाउस, नई दिल्ली से प्रकाशित हुई है। इसमें ग्रामीण विकास के गाँधीवादी मॉडल की विशेषताओं को रेखांकित किया गया है। इस क्रम में वर्तमान पंचायती राज और भूमंडलीकरण की नीतियों की भी समीक्षा की गई है।
कुलसचिव ने लेखक के प्रयासों की सराहना की और आधुनिक विकास के बरक्स विकास के गाँधीवादी मॉडल को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गाँधी की तरह सादगी एवं मितव्ययिता को अपनाकर हम पर्यावरण प्रदूषण सहित सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार मल्लिक, महाविद्यालय निरीक्षक (विज्ञान) डॉ. अशोक कुमार, सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. सुनील कुमार, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर, परिसंपदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव आदि उपस्थित थे।














