Search
Close this search box.

सरदार @150 के अंतर्गत होंगे कई कार्यक्रम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सरदार @150 के अंतर्गत होंगे कई कार्यक्रम

भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष में सरदार @150 अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से प्राप्त पत्र के आलोक में कुलपति प्रो. बी. एस. झा के निदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों एवं प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित किया है।

डॉ. शेखर ने बताया कि वल्लभ भाई पटेल ( 31 अक्टूबर 1875 – 15 दिसंबर 1950) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गाँधी के प्रमुख सहयोगी थे। वे 1947 से 1950 तक भारत के पहले उपप्रधान मंत्री एवं गृह मंत्री रहे। उन्होंने देश के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष सरदार पटेल की 150वीं जयन्ती का अवसर है। इस उपलक्ष्य में उनके योगदान और राष्ट्र एकता हेतु किए गए कार्यों को सम्मानित करने के लिए भारत सरकार द्वारा पूरे देश में सरदार@150 समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें बीएनएमयू की भी महती भागीदारी अपेक्षित है।

उन्होंने बताया कि सरदार पटेल की जयंती पर नागरिकों, विशेषकर युवाओं के बीच उनके योगदान और राष्ट्रीय एकता के महत्व के प्रति जागरुकता बढ़ाने हेतु पदयात्रा, एकता मार्च और अन्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इससे न केवल युवाओं में राष्ट्रभक्ति और सेवा का भाव जागृत होगा, बल्कि माननीय प्रधानमंत्री के विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को भी साकार करने में मदद मिलेगी।

READ MORE