Search
Close this search box.

शिक्षक संघ का सम्मेलन 10 अक्टूबर को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिक्षक संघ का सम्मेलन 10 अक्टूबर को

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का पांचवां परिनियत सम्मेलन 10 अक्टूबर, 2025 को भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय, साहुगढ़ में आयोजित होगा। इस आशय का निर्णय बुधवार को आयोजित संघ की बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ. सुभाष सिंह ने की, जबकि संचालन महासचिव प्रो. अशोक कुमार ने किया।

बैठक में सम्मेलन के आयोजन हेतु एक आयोजन समिति का गठन किया गया है। भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय, साहुगढ़ के प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार को आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। डॉ. शेफालिका शेखर आयोजन सचिव, डॉ. कमलेश कुमार संयुक्त सचिव एवं डॉ. निजामुद्दीन अहमद कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। संपादक मंडल में एमएलटी कॉलेज, सहरसा के डॉ. संजीव कुमार झा, एसएनआरकेएस कॉलेज, सहरसा के डॉ. कपिलदेव पासवान, आरएम कॉलेज, सहरसा के अमिष कुमार एवं पीएस कॉलेज, मधेपुरा के डॉ. संतोष कुमार के नाम शामिल किया गया है। टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा के डॉ. सुधांशु शेखर को मीडिया प्रभारी बनाया गया।

बैठक में याह निर्णय लिया गया कि सम्मेलन के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं उसके प्रभाव विषयक संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा। इसमें शोध आलेख एवं शोध सार भेजने की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक निर्धारित की गई है। इसके लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों से सहयोग प्राप्त करने का निर्णय लिया गया है।

इस अवसर पर एआईफुक्टो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार सिंह, संघ के कोषाध्यक्ष प्रो. पी. एन. पीयूष, संयुक्त सचिव डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. संजीव कुमार झा, डॉ. सुधांशु शेखर, डॉ संतोष कुमार, डॉ. शेफालिका शेखर, डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. निजामुद्दीन अहमद, डॉ. कपिलदेव पासवान, डॉ. प्रभाकर कुमार, डॉ. शंभू रॉय, डॉ. लालन कुमार लालन आदि उपस्थित थे।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE