*शिक्षक दिवस पर पौधारोपण*
विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक गाछ गुरू के नाम अभियान के तहत ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि जिस तरह वृक्ष दूसरों के लिए फल देते हैं। उसी प्रकार शिक्षक को भी अपने विद्यार्थियों एवं समाज के हित में कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत वर्ष -2024 में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर कुलपति प्रो. बी. एस. झा के करकमलों से की गई है। हम सबों को अपने गुरु के नाम पर कम-से-कम एक गाछ लगाकर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना चाहिए।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष के. के. भारती, असीम आनंद, नीतीश कुमार, रणवीर कुमार, राजदीप, अशोक मुखिया आदि उपस्थित थे।