Search
Close this search box.

बस सेवा का प्रस्ताव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बस सेवा का प्रस्ताव

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आने वाले दिनों में बस सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है। महाविद्यालय में संचालित बीसीए विभाग के समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति प्रो. बी. एस. झा के आदेशानुसार बीसीए पाठ्यक्रम के सुगम संचालन हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है। इस दिशा-निर्देश के आलोक में महाविद्यालय में सभी कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में महाविद्यालय आंतरिक स्रोत से बस सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बस सुविधा हेतु प्रस्ताव भेजने को लेकर प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव से सहमति प्राप्त कर ली गई है। शीघ्र ही कुलसचिव कार्यालय में प्रस्ताव हस्तगत कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देश के आलोक में लैब निर्माण का कार्य प्रगति पर है। पुस्तकालय में पुस्तकों की आपूर्ति कराई गई है और रीडिंग रूम की व्यवस्था की जा रही है।

READ MORE