*सभी सेवानिवृत्त समन्वयकों का होगा सम्मान*
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) विभाग से सेवानिवृत्त हुए तीन पूर्व समन्वयकों का विदाई- सह- सम्मान समारोह अगस्त माह में आयोजित किया जाएगा। इस आशय का निर्णय शुक्रवार को प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि कुलपति प्रो. बी. एस. झा के मार्गदर्शन में महाविद्यालय लगातार प्रगतिपथ पर अग्रसर है। यहां लगातार शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीसीए विभाग को भी सक्रिय किया जा रहा है।
समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि विभाग में अब तक पांच समन्वयक हो चुके हैं। इनमें क्रमशः डॉ. विमल सागर, डॉ. नरेन्द्र श्रीवास्तव, बिजेंद्र प्रसाद यादव, डॉ. कपिलदेव प्रसाद एवं डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन के नाम शामिल हैं। इनमें से बाद के तीन सेवानिवृत्त हो चुके हैं। अगस्त माह में इन तीनों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष के. के. भारती, असिस्टेंट प्रोफेसर नीतीश कुमार, कार्यालय सहायक रणवीर कुमार, प्रयोगशाला सहायक राजदीप कुमार, अशोक मुखिया आदि उपस्थित थे।