Search
Close this search box.

देश में युद्ध (इंडो-पाक) स्थिति में आपातकालीन सहयोग हेतु रा.से.यो. स्वयंसेवकों की सूची उपलब्ध कराने के संबंध में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देश में युद्ध (इंडो-पाक) स्थिति में आपातकालीन सहयोग हेतु रा.से.यो. स्वयंसेवकों की सूची उपलब्ध कराने के संबंध में

——–

क्षेत्रीय निदेशक, रा.से.यो., क्षेत्रीय निदेशालय, पटना के पत्र पत्रांक सं०पी०-61/रा. से.यो./क्षे.नि./2025- 26/ 1159- 1225 के निदेशानुसार सूचित करना है कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के साथ आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि वर्तमान समय में देश में उत्पन्न युद्ध (इंडो-पाक) संभावित आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर आम नागरिकों को राहत एवं सुरक्षा प्रदान करने हेतु रा.से.यो. से जुड़े स्वयंसेवकों की सहायता ली जा सकती है।

ऐसी स्थिति में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया जाता है कि महाविद्यालय अपने-अपने अंतर्गत सभी रा.से.यो. इकाईयों के स्वयंसेवकों की सूची फार्मेट अनुसार दिनांक 12/05/2025 तक या ई-मेल nssrcpatna@gmail.com or nssbnmu@gmail.com पर उपलब्ध कराना चाहेंगे।

अतः आपसे अपेक्षा की जाती है कि देशहित को ध्यान में रखते हुए इस दिशा में शीघ्र एवं गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए सहयोग प्रदान करें, ताकि आपदा की स्थिति में समय पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

इसे अति आवश्यक समझा जाय।

READ MORE