*संजय कुमार राम के निधन पर शोक सभा का आयोजन*
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के जंतु विज्ञान विभाग ने प्रयोगशाला वाहक के पद पर कार्यरत संजय कुमार राम (35 वर्ष) के सम्मान में 13 फरवरी, 2025 (गुरुवार) को शिक्षक प्रकोष्ठ में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि संजय कुमार राम मधेपुरा जिलांतर्गत बेलहा घाट के मूल निवासी थे। उनका 11 फरवरी, 2025 (मंगलवार) की रात्रि आईजीआईएमएस, पटना में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। वे अपने पीछे पत्नी विनीता तथा एक लड़का एवं एक लड़की को छोड़ गए हैं।
प्रधान सहायक नारायण ठाकुर ने बताया कि संजय कुमार राम महाविद्यालय में कई वर्षों से कार्यरत थे। वे नियमित रूप से महाविद्यालय आते थे और महाविद्यालय प्रशासन को सभी कार्यों में सहयोग करते थे।
इस अवसर पर रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. रत्नदीप, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर, उर्दू विभागाध्यक्ष यासमीन रसीदी, दीपक कुमार राणा, मिथिलेश कुमार, डॉ. कुमार गौरव, डॉ. मनोज कुमार ठाकुर, डॉ. संतोष कुमार सेट्ठी, डॉ. सीमा कुमारी, डॉ. आशुतोष झा, डॉ. ललन कुमार, प्रधान सहायक नारायण ठाकुर, सहायक राजीव कुमार रंजन, भंडार पाल कामेश्वर यादव, अर्जुन साह, फुलेश्वर प्रसाद यादव, कृष्ण कुमार, दिलीप कुमार, टेक नारायण यादव, परमानंद प्रसाद, विनोद कुमार, बुद्धसेन कुमार, कैलाश प्रसाद गुप्ता, प्रणव कुमार प्रियदर्शी, विवेकानंद, मणीष कुमार, महेश कुमार, सुनील कुमार, मोती कुमार आदि उपस्थित थे।
*परिजनों को भेजा जाएगा संवेदना संदेश*
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा की शांति की कामना की। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वे उनके परिजनों, मित्रों एवं शुभचिंतकों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें। महाविद्यालय की ओर से उनके परिजनों को एक संवेदना संदेश भी प्रेषित किया जाएगा।