Search
Close this search box.

अभाविप कार्यालय में झंडोत्तोलन।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*अभाविप कार्यालय में झंडोत्तोलन*

—————

76 वाँ गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय (विद्यार्थी भवन) परिसर में राष्ट्रीय झण्डोत्तोलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने झंडोत्तोलन किया।

डॉ. शेखर ने कहा कि लंबे संघर्षों तथा अनगिनत कुर्बानियों के बाद हमें पंद्रह अगस्त 1947 को राजनीतिक आजादी प्राप्त हुई। इसके बाद हमारे देश के नेताओं ने मिलजुल देश के लिए एक सर्वसमावेशी संविधान तैयार किया, जो 26 जनवरी, 1950 से लागू हुआ।

उन्होंने कहा कि संविधान लागू होने के कुछ ही दिनों पहले ही राष्ट्र प्रथम के आदर्शों के आधार पर राष्ट्रवादी मूल्यों को केंद्र में रखकर अभाविप की स्थापना की गई थी। आज यह संगठन दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन चुका है।

उन्होंने कहा कि अभिविप ने अपने 76 वर्षों की ध्येय-यात्रा में हमने हमेशा के राष्ट्र एवं राष्ट्रीय प्रतीकों के मान-सम्मान के लिए कार्य किया है। गणतंत्र दिवस का यह दिन उन कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लेने का अवसर है।

इस अवसर पर विभाग प्रमुख प्रो. ललन प्रसाद अद्री, पूर्व कार्यकर्ता राहुल यादव, प्रांत शोध कार्य सहप्रमुख डॉ. रंजन यादव, प्रांत विश्वविद्यालय कार्य सहप्रमुख आमोद आनंद, प्रांत सहमंत्री समीक्षा यदुवंशी, प्रांत कार्यसमिति सदस्य डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, नीतीश सिंह यादव एवं मेघा कुमारी, विभाग संयोजक सौरभ यादव, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, नगर मंत्री अंकित आनंद, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे।

READ MORE

पीएम ऊषा से बीएनएमयू को मिली सौगात, होंगे सेमिनार और वर्कशॉप* विश्वविद्यालय में डेढ़ महीने तक चलेगा सेमिनार और वर्कशॉप की श्रृंखला सभी विभागों में आयोजित होंगे नेशनल- इंटरनेशनल सेमिनार वर्कशॉप

[the_ad id="32069"]

READ MORE

पीएम ऊषा से बीएनएमयू को मिली सौगात, होंगे सेमिनार और वर्कशॉप* विश्वविद्यालय में डेढ़ महीने तक चलेगा सेमिनार और वर्कशॉप की श्रृंखला सभी विभागों में आयोजित होंगे नेशनल- इंटरनेशनल सेमिनार वर्कशॉप

अभाविप द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह का समापन। पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित। विवेकानंद के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएं : परीक्षा नियंत्रक विवेकानंद ने देखा था विकसित भारत का सपना : प्रांत उपाध्यक्ष