योग प्रतियोगिता 17 दिसंबर, 2024 को
——
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के तत्वावधान में आगामी 17 दिसंबर को अंतर महाविद्यालय योग प्रतियोगिता (पुरुष-महिला)- 2024 का आयोजन किया जाएगा।इसको लेकर शनिवार को प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) कैलाश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गई।
प्रधानाचार्य ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता- सह-मुख्य अतिथि के रूप में बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. विमलेन्दु शेखर झा को आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. विपीन कुमार राय विशिष्ट अतिथि तथा क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ. मो. अबुल फजल एवं संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार सम्मानित अतिथि होंगे।
आयोजन में सहयोग हेतु पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार भारती को आमंत्रित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में टीम भेजने हेतु सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। पीटीआई को निर्देशित किया गया है कि सभी प्रधानाचार्यों से टेलीफोनिक संपर्क स्थापित कर कार्यक्रम में अधिकतम टीमों की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए।
इस अवसर पर अर्थपाल डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर, गणित विभागाध्यक्ष ले. गुड्डु कुमार, पीटीआई नंदन कुमार भारती, प्रयोगशाला प्रभारी अर्जुन साह, प्रधान सहायक नारायण ठाकुर, लेखापाल डॉ. अशोक कुमार अकेला, कार्यालय सहायक राजीव रंजन आदि उपस्थित थे।