डॉ. जैनेन्द्र बने क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के संयुक्त सचिव।
—–
डॉ. जैनेन्द्र कुमार, सहायक प्राध्यापक, स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग, पी. जी. सेन्टर सहरसा को संयुक्त सचिव, कीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद्, भू ना. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के पद पर तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया है। वे अपने मूल दायित्य के अतिरिका इस दायित्व का निर्वहन करेंगे।