BNMU : शोधार्थियों को मिलेगा 6 माह का अतिरिक्त समय

कोरोना संक्रमण के कारण मार्च से ही लाॅकडाउन की स्थिति है और बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में भी लंबे समय से पठन-पाठन बाधित है। इस बीच दर्जनों विद्यार्थियों के पी-एच. डी. शोध-प्रबंध जमा करने की समय सीमा समाप्त हो गई है या समाप्त होने वाली है। ऐसे शोधार्थियों का शोध-कार्य कोरोना के कारण कुप्रभावित हुआ है।

अतः, कोरोना काल में आवागमन की असुविधा एवं अन्य कारणों से शोध-प्रबंध जमा नहीं करा पाने वाले शोधार्थियों को 6 माह का अतिरिक्त समय देने का निर्णय लिया गया है। जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति डॉ. ज्ञानंजय द्विवेदी ने कई शोधार्थियों और सीनेट एवं सिंडिकेट के सदस्यों के आवेदनों पर सम्यक् विचारोप्रांत छात्रहित में यह आदेश दिया है।